Opening bell: बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 350 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी

Opening bell: बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 350 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
हाईलाइट
  • निफ्टी में 100 अंकों से ज्यादा की बढ़त रही
  • सेंसेक्स 350 अंकों से ज्यादा उछला

डिजिटल डेस्कए मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के चैथे दिन (24 दिसंबर, गुरुवार) बढ़त के साथ खुला। आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स 350 अंकों से ज्यादा उछला और निफ्टी में भी 100 अंकों से ज्यादा की बढ़त रही। सुबह 9:52 बजे सेंसेक्स 348.91 यानी 0.75 फीसदी की तेजी के साथ 46802.36 कारोबार कर रहा था और निफ्टी में भी पिछले सत्र से 109.20 अंकों यानी 0.80 फीसदी की बढ़त के साथ 13710.30 पर कारोबार चल रहा था।

इससे पहले मुंबई स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से मजबूत बढ़त के साथ 46743.49 पर खुला और 46821.90 तक उछला जबकि आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 46615.39 रहा।

तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत से दी राहत

इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित मुख्य संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र से बढ़त के साथ 13716.85 पर खुला और 13672.15 तक उछला जबकि आरंभिक कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 13643.95 रहा।

आज शुरुआती कारोबार के दौरान हिंडाल्को, इंडसइंड बैंक, ओएनजीली, कोल इंडिया और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं हीरो मोटोकॉर्पए ग्रासिमए अल्ट्राटेक सीमेंट, एशियन पेंट्स और अडाणी पोर्ट्स के शेयर लाल निशान पर खुले। 

वहीं बात करें सेक्टोरियल इंडेक्स की तो आज आईटी के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स हरे निशान पर खुले। इनमें फार्मा, एफएमसीजी, मेटल, फाइनेंस सर्विसेज, रियल्टी, पीएसयू बैंक, बैंक, प्राइवेट बैंक, मीडिया और ऑटो शामिल हैं।

आपको बता दें कि 25 दिसंबर को क्रिसमस के अवसर पर घरेलू शेयर बाजार बंद होगा। इस दिन बीएसई और एनएसई में कारोबार नहीं होगा। यानी कि शेयर बाजार का कोरोबारी सप्ताह में आज आखिरी दिन है। 

Created On :   24 Dec 2020 10:44 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story