Opening bell: गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, 100 अंक नीचे फिसला सेंसेक्स
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार एक दिन पहले एतिहासिक रिकॉर्ड बनाने के बाद कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (मंगलवार, 12 जनवरी 2021) गिरावट के साथ खुला। सेंसेक्स 100 अंक से ज्यादा टूटा और निफ्टी भी लाल निशान के साथ कारोबार कर रहा था। सुबह 9.23 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 91.99 अंको की गिरावट के साथ 49,177.33 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी भी पिछले सत्र से 10.40 अंकों की गिरावट के साथ 14,474.35 पर बना हुआ था।
इससे पहले मुंबई स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से कमजोरी के साथ 49,228.26 पर खुला और 49,234.25 तक चढ़ा जबकि इस दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 49,082.04 रहा।
आज इतने रुपए प्रति लीटर मिल रहा पेट्रोल-डीजल, जानें दाम
आज शुरुआती कारोबार के दौरान आईटीसी, टाटा मोटर्स, डॉक्टर रेड्डी, इचर मोटर्स और गेल के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं पावर ग्रिड, हिंडाल्को, इंडसइंड बैंक, एचसीएल टोक और एसबीआई के शेयर लाल निशान पर खुले।
बात करें सेक्टोरियल इंडेक्स की तो, तो आज फार्मा, मीडिया और एफएमसीजी के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स हरे निशान पर खुले। इनमें आईटी, मेटल, फाइनेंस सर्विसेज, रियल्टी, पीएसयू बैंक, बैंक, प्राइवेट बैंक, और ऑटो शामिल हैं।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र से कमजोरी के साथ 14,473.80 पर खुला और 14,487.35 तक चढ़ा। लेकिन जल्द ही फिसलकर 14,432.85 पर आ गया।
Created On :   12 Jan 2021 9:47 AM IST