Opening bell: गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 173 अंक और निफ्टी 45.40 अंक नीचे
- 46079.56 के स्तर पर खुला सेंसेक्स
- निफ्टी 13512.80 के स्तर पर आई
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (15 दिसंबर, मंगलवार) गिरावट के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 173.90 अंक (0.38 फीसदी) नीचे 46079.56 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की शुरुआत 45.40 अंकों की गिरावट (0.33 फीसदी) के साथ 13512.80 के स्तर पर हुई।
प्री ओपन के दौरान सुबह 9.02 बजे सेंसेक्स 150.96अंक यानी 0.33 फीसदी की तेजी के बाद 46404.42 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 35.40 अंक यानी 0.26 फीसदी ऊपर 13593.60 के स्तर पर था।
जारी हो गए पेट्रोल-डीजल के नए दाम, जानें आपके शहर में कितनी चुकाना होगी कीमत
आज शुरुआती कारोबार के दौरान गेल, ओएनजीसी, इचर मोटर्स, ग्रासिम और कोल इंडिया के शेयर तेजी के साथ खुले। वहीं एक्सिस बैंक, एम एंड एम, एसबीआई, इंफोसिस और एशियन पेंट्स के शेयर लाल निशान पर खुले।
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो, आज फार्मा के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स लाल निशान पर खुले। इनमें फाइनेंस सर्विसेज, प्राइवेट बैंक, बैंक, आईटी, रियल्टी एफएमसीजी, ऑटो, पीएसयू बैंक, मेटल और मीडिया शामिल हैं।
बढ़त पर बंद हुआ था बाजार
बता दें कि सोमवार को सेंसेक्स 154.45 अंक यानी 0.34 फीसदी की बढ़त के साथ 46,253.46 अंक पर बंद हुआ था और निफ्टी 44.30 अंक या 0.33 फीसदी के लाभ से 13,558.15 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर बंद हुआ था।
Created On :   15 Dec 2020 10:03 AM IST