Opening bell: मामूली बढ़त पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स अब भी 52 हजार के पार

Opening bell: share market on slight gains, Sensex still crosses 52 thousand
Opening bell: मामूली बढ़त पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स अब भी 52 हजार के पार
Opening bell: मामूली बढ़त पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स अब भी 52 हजार के पार
हाईलाइट
  • निफ्टी 0.90 अंक की तेजी के साथ 15691.30 पर खुला
  • सेंसेक्स 5.01 अंक की तेजी के साथ 52237.44 पर खुला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पांचवे और आखिरी दिन (04 जून, गुरुवार) मामूली बढ़त के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर खुले। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 5.01 अंकों यानी कि 0.01 फीसदी की तेजी के साथ 52237.44 के स्तर पर खुला।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 0.90 अंक यानी कि 0.01 फीसदी की बढ़त के साथ 15691.30 के स्तर पर खुला। 

Fuel Price: पेट्रोल के बाद डीजल भी 100 रुपए प्रति लीटर के करीब

आज शुरुआती कारोबार के दौरान NTPC, TCS, ONGC, HCL टेक, LT, पावर ग्रिड, सन फार्मा, एशियन पेंट्स, इंफोसिस, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर हरे निशान पर खुले। 

वहीं ITC, SBI, डॉक्टर रेड्डी, ICICI बैंक, HDFC बैंक, मारुति, रिलायंस, बजाज ऑटो, टाइटन, एक्सिस बैंक, और नेस्ले इंडिया के शेयर लाल निशान पर खुले।

सुबह 9.02 बजे सेंसेक्स 127.66 अंक यानी कि 0.24 फीसदी ऊपर 52360.09 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 52.30 अंक यानी कि 0.33 फीसदी ऊपर 15742.70 पर था। आज कुल 1242 शेयरों में तेजी आई, 335 शेयरों में गिरावट आई, वहीं 69 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

बता दें कि बीते सत्र (03 जून, गुरुवार) में शेयर बाजार रिकॉर्ड स्तर पर खुला था। सेंसेक्स 268.36 अंकों यानी कि 0.52 फीसदी की तेजी के साथ 52117.84 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 82.20 अंक यानी कि 0.53 फीसदी की बढ़त के साथ 15658.40 के स्तर पर खुला था। 

40 साल में देश की इकोनॉमी का सबसे खराब दौर, वित्त वर्ष 2020-21 में जीडीपी 7.3% घटी

जबकि बंद होते समय भी जबरदस्त तेजी देखी गई थी। इस दौरान सेंसेक्स जहां 382.95 अंक यानी कि 0.74 फीसदी की तेजी के साथ 52,232.43 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 114.15 अंक यानी 0.73 फीसदी ऊपर 15,690.35 के स्तर पर बंद हुआ था।

Created On :   4 Jun 2021 9:27 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story