Opening bell: सेंसेक्स 291 अंकों की तेजी के साथ 51 हजार के पार खुला, निफ्टी में भी उछाल

Opening bell: Sensex rises 291 points to cross 51 thousand mark, Nifty bounce
Opening bell: सेंसेक्स 291 अंकों की तेजी के साथ 51 हजार के पार खुला, निफ्टी में भी उछाल
Opening bell: सेंसेक्स 291 अंकों की तेजी के साथ 51 हजार के पार खुला, निफ्टी में भी उछाल
हाईलाइट
  • निफ्टी 99.10 अंक की तेजी के साथ 15437.00 पर खुला
  • सेंसेक्स 291.44 अंकों की तेजी के साथ 51406.66 पर खुला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पांचवे और आखिरी दिन (28 मई, शुक्रवार) भी बढ़त पर खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में तेजी देखने को मिली। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 291.44 अंकों यानी 0.57 फीसदी की तेजी के साथ 51406.66 के स्तर पर खुला। 

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 99.10 अंक यानी 0.65 फीसदी की तेजी के साथ 15437.00 के स्तर पर खुला। 

मई माह में पेट्रोल- डीजल 14 बार हुआ महंगा, जानें आज कितनी चुकाना होगी कीमत

आज शुरुआती कारोबार के दौरान SBI, HCL टेक, ICICI बैंक, HDFC बैंक, कोटक बैंक, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, LT, ONGC, अल्ट्राटेक सीमेंट, TCS, ITC, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, रिलायंस और मारुति के शेयर हरे निशान पर खुले। 

वहीं NTPC, पावर ग्रिड, इंफोसिस, नेस्ले इंडिया, एशियन पेंट्स, बजाज ऑटो, डॉक्टर रेड्डी, सन फार्मा और महिन्द्रा एंड महिन्द्रा के शेयर लाल निशान पर खुले। आज कुल 1363 शेयरों में तेजी आई, 419 शेयरों में गिरावट आई, वहीं 60 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

सुबह 9.02 बजे सेंसेक्स 194.95 अंक (0.38 फीसदी) ऊपर 51310.17 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 39.80 अंक (0.26 फीसदी) ऊपर 15377.70 पर था।

ट्विटर ने भारत में उनके स्टाफ की सुरक्षा पर चिंता जाहिर की

आपको बता दें कि बीते सत्र (27 मई, गुरुवार) में बाजार मजबूती के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 51 हजार और निफ्टी 15 हजार के पार बंद हुआ था। सेंसेक्स जहां 97.70 अंक यानी 0.19 फीसदी ऊपर 51,115.22 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 36.40 अंक यानी 0.24 फीसदी की तेजी के साथ 15,337.85 के स्तर पर बंद हुआ था।

Created On :   28 May 2021 9:16 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story