सेंसेक्स 300 अंक की बढ़त पर खुला, निफ्टी 17,400 के ऊपर
- निफ्टी सूचकांक 17
- 405.05 पर कारोबार कर रहा है
- सेंसेक्स 200 अंकों की बढ़त के साथ 58
- 198.64 पर खुला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह तीसरे दिन (23 मार्च, बुधवार) बढ़त के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 200 अंकों की बढ़त के साथ 58,198.64 के स्तर पर खुला।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी निफ्टी सूचकांक की शुरुआत 17,400 के ऊपर हुई और फिलहाल यह 17,405.05 पर कारोबार कर रहा है।
ये भी पढ़ें:- लगातार दूसरे दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए कितनी चुकाना होगी कीमत
आज रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फाइनेंस और ICICI बैंक के शेयर हरे निशान पर नजर आए। 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित BSE सेंसेक्स में शामिल डॉ. रेड्डीज लैब, सन फार्मा, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज लि., SBI, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक कारोबार के शुरुआती दौर में लाभ में रहे। जबकि भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, मारुति सुजुकी इंडिया और इंफोसिस के शेयर लाल निशान पर रहे।
ये भी पढ़ें:- लेनोवो ने अजय सहगल को भारत के कमर्शियल बिजनेस के नेतृत्व के लिए किया नियुक्त
बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (22 मार्च, मंगलवार) बाजार गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 135.42 अंक की गिरावट के साथ 57157 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 29 अंक की गिरावट के साथ 17088 के स्तर पर खुला था।
वहीं शाम को बाजार में बढ़त देखी गई थी। इस दौरान सेंसेक्स 697 अंकों की बढ़त के साथ 57,989 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी सूचकांक 198 अंकों की तेजी के साथ 17,315 के स्तर पर बंद हुआ था।
Created On :   23 March 2022 9:35 AM IST