गिरावट के साथ हुई बाजार की शुरुआत, सेंसेक्स 60 हजार के नीचे खुला, निफ्टी भी टूटा

Opening bell: Sensex opened below 60 thousand, Nifty also broke
गिरावट के साथ हुई बाजार की शुरुआत, सेंसेक्स 60 हजार के नीचे खुला, निफ्टी भी टूटा
ओपनिंग बेल गिरावट के साथ हुई बाजार की शुरुआत, सेंसेक्स 60 हजार के नीचे खुला, निफ्टी भी टूटा
हाईलाइट
  • निफ्टी 79 अंक टूटकर 17728 के स्तर पर खुला
  • सेंसेक्स 309 अंकों की गिरावट पर 59
  • 301 पर खुला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (07 अप्रैल, गुरुवार) गिरावट के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 309 अंकों की गिरावट के साथ 59,301 के स्तर पर खुला। 

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी निफ्टी सूचकांक 79 अंक टूटकर 17728 के स्तर पर खुला।  

ये भी पढ़ें:- 120 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंचा पेट्रोल, जानें आज कितनी चुकाना होगी कीमत

बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (06 अप्रैल, बुधवार) बाजार गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 461 अंक यानी कि 0.77 फीसदी की गिरावट के साथ 59,715 पर खुला था। वहीं निफ्टी सूचकांक 129 अंक यानी कि 0.72 फीसदी फिसलकर 17829 के स्तर पर खुला था।

जबकि शाम को बंद होते समय बाजार में लगातार दूसरे दिन बड़ी गिरावट रही। इस दौरान सेंसेक्स 566 अंकों की गिरावट के साथ 59,610 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी सूचकांक 150 अंक टूटकर 17,808 के स्तर पर बंद हुआ था।

Created On :   7 April 2022 10:29 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story