Opening bell: सेंसेक्स 200 अंक की गिरावट पर खुला, निफ्टी भी फिसला
- निफ्टी भी 14
- 806 पर आ गया
- सेंसेक्स 200 अंकों से ज्यादा फिसला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पांचवे और आखिरी दिन (09 अप्रैल, शुक्रवार) गिरावट के साथ खुला। आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स 200 अंकों से ज्यादा फिसलकर 49,500 के नीचे गिर गया और निफ्टी भी 14,806 पर आ गया।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 2.82 अंकों की कमजोरी के साथ 49,743.39 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 49,499.99 तक फिसला, जबकि इस दौरान सेंसेक्स का उपरी स्तर 49,790.33 रहा।
जारी हो गए पेट्रोल- डीजल के दाम, जानें आज कितनी चुकाना होगी कीमत
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 8.85 अंकों की बढ़त के साथ 14,882.65 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 14,884.20 तक चढ़ने के बाद फिसलकर 14,806.35 पर आ गया।
आज शुरुआती कारोबार के दौरान बजाज ऑटो, पावर ग्रिड, सन फार्मा, HDFC, टाइटन, इंफोसिस, HCL टेक, डॉक्टर रेड्डी, ITC, TCS और ONGC के शेयर हरे निशान पर खुले।
वहीं NTPC, मारुति, नेस्ले इंडिया, टेक महिंद्रा, HDFC बैंक, इंडसइंड बैंक, रिलायंस, ICICI बैंक और बजाज फाइनेंस के शेयर लाल निशान पर खुले।
EMI पर नहीं मिलेगी राहत, रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में नहीं किया कोई बदलाव
बह 9.35 बजे सेंसेक्स बीते सत्र से 104.90 अंकों यानी 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 49,641.31 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी भी 25.35 अंकों यानी 0.17 फीसदी की कमजोरी के साथ 14,848.45 पर बना हुआ था।
Created On :   9 April 2021 10:14 AM IST