बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 282 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन (06 जुलाई 2022, बुधवार) बढ़त के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 282.28 अंक यानी कि 0.53% की बढ़त के साथ 53416.63 के स्तर पर खुला।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 61.30 अंक यानी कि 0.39% की बढ़त के साथ 15872.20 के स्तर पर खुला।
शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 1105 शेयरों में तेजी देखने को मिली। वहीं 527 शेयरों में गिरावट आई जबकि 101 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी पर एशियन पेंट्स, बीपीसीएल, बजाज फाइनेंस, एलएंडटी और एक्सिस बैंक प्रमुख लाभ में थे, जबकि हारे हुए ओएनजीसी, हिंडाल्को, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील और कोल इंडिया थे।
आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (05 जुलाई 2022, मंगलवार) बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 252.56 अंक की बढ़त के साथ 53487.33 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 77.50 अंक की तेजी के साथ 15912.90 के स्तर पर खुला था।
जबकि शाम को बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 100.42 अंक यानी कि 0.19% नीचे 53,134.35 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 24.50 अंक यानी कि 0.15% की गिरावट के साथ 15,810.85 के स्तर पर बंद हुआ था।
Created On :   6 July 2022 9:49 AM IST