बाजार में फिर गिरावट, सेंसेक्स 430 अंक टूटा, निफ्टी भी फिसला

Opening bell: Sensex falls by 430 points, Nifty also slips
बाजार में फिर गिरावट, सेंसेक्स 430 अंक टूटा, निफ्टी भी फिसला
ओपनिंग बेल बाजार में फिर गिरावट, सेंसेक्स 430 अंक टूटा, निफ्टी भी फिसला
हाईलाइट
  • निफ्टी 116 अंक की गिरावट के साथ 17
  • 085 पर खुला
  • सेंसेक्स 430 अंक की गिरावट के साथ 56
  • 926 पर खुला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन (27 अप्रैल 2022, बुधवार) गिरावट के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 430 अंक यानी कि 0.75 फीसदी टूटकर 56,926 के स्तर पर खुला। 

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी निफ्टी सूचकांक 116 अंक यानी कि 0.67 फीसदी फिसलकर 17,085 के स्तर पर खुला।

शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 772 शेयरों में तेजी देखी गई, वहीं 1203 शेयरों में गिरावट आई और 114 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। निफ्टी पर प्रमुख लाभ वाले शेयरों में ओएनजीसी, एचडीएफसी लाइफ, अडानी पोर्ट्स, अपोलो हॉस्पिटल्स और सन फार्मा शामिल हैं। वहीं बजाज फाइनेंस, एलएंडटी, बजाज फिनसर्व, ग्रासिम इंडस्ट्रीज और इंफोसिस के शेयरों में गिरावट रही।

आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (26 अप्रैल, मंगलवार) बाजार बढ़त के साथ खुला था। सेंसेक्स 534 अंक की बढ़त के साथ 57303.56 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 168 अंक यानी कि 0.99 फीसदी बढ़त के साथ 17,121.30 के स्तर पर खुला था।

ये भी पढ़ें:- पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 22 दिनों से नहीं हुई बढ़ोतरी, जानें आपके शहर में क्या है रेट

जबकि शाम को भी बाजार में जोरदार बढ़त देखने को मिली। सेंसेक्स 776.72 की बढ़त के साथ 57,356.61 के स्तर पर बंद हुआ था।निफ्टी 246.85 अंक की बढ़त के साथ 17,200.80 के स्तर पर बंद हुआ था।
 

Created On :   27 April 2022 9:56 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story