Opening bell: सप्ताह के तीसरे दिन गिरावट पर खुला बाजार, सेंसेक्स 76 अंक नीचे, निफ्टी 13000 के पार

Opening bell: सप्ताह के तीसरे दिन गिरावट पर खुला बाजार, सेंसेक्स 76 अंक नीचे, निफ्टी 13000 के पार
हाईलाइट
  • गिरावट के साथ खुला बाजार
  • निफ्टी 18 अंक गिरावट के साथ 13000 के पार
  • सेंसेक्स 76 अंक नीचे 44
  • 579.11 के स्तर पर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन (02 दिसंबर, बुधवार) गिरावट के साथ खुला। आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स करीब 67 अंक टूटा और निफ्टी में भी करीब 14 अंकों की गिरावट दर्ज की गई। दोनों सूचकांकों में पिछले सत्र के मुकाबले कमजोरी के साथ कारोबार चल रहा था। कारोबार के दौरान निफ्टी 13,100 के नीचे फिसल गया।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 76.33 अंक (0.17 फीसदी) नीचे 44,579.11 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की शुरुआत 18.30 अंकों की गिरावट (0.14 फीसदी) के साथ 13,090.70 पर हुई। 

Fuel Price: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिर हुई बढ़ोतरी, जानें आज क्या हैं दाम

प्री ओपन के दौरान सुबह 9.01 बजे सेंसेक्स 164.39 अंक यानी 0.37 फीसदी की बढ़त के बाद 44819.83 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 32.90 अंक यानी 0.25 फीसदी ऊपर 13141.90 के स्तर पर था।

आज यूपीएल, टाटा मोटर्स, गेल एनटीपीसी और विप्रो की शुरुआत तेजी पर हुई। वहीं इंफोसिस, एचडीएफसी बैंर, बजाज फाइनेंस, ग्रासिम और एचडीएफसी के शेयर लाल निशान पर खुले।

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज फाइनेंस सर्विसेज, प्राइवेट बैंक और बैंक के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स हरे निशान पर खुले। इनमें आईटी,एफएमसीजी, रियल्टी, ऑटो, फार्मा, पीएसयू बैंक, मेटल और मीडिया शामिल हैं। बाजार के विशेषज्ञ बताते हैं कि विदेशी बाजारों में अच्छे संकेत नहीं मिलने से घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी दिखाई दे रही है।

 

Created On :   2 Dec 2020 9:47 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story