Opening bell: ​भारी गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 300 अंक नीचे, निफ्टी में भी गिरावट

Opening bell: Sensex down 300 points, Nifty also falls
Opening bell: ​भारी गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 300 अंक नीचे, निफ्टी में भी गिरावट
Opening bell: ​भारी गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 300 अंक नीचे, निफ्टी में भी गिरावट
हाईलाइट
  • निफ्टी 63 अंक नीचे गिरावट पर खुला
  • सेंसेक्स 304 अंक नीचे गिरावट पर खुला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के चलते भारतीय बाजार में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (22 अप्रैल, गुरुवार) भारी गिरावट के साथ खुला। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 304 अंक नीचे गिरकर 47,401 के स्तर पर खुला। 

वहीं वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 63 अंक गिरकर 14,296 पर खुला। बता दें कि बुधवार को रामनवमी के कारण मार्केट बंद था।

लगातार सातवें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में मिली राहत

आज टाटा स्टील के शेयर में 2% की बढ़त रही। वहीं BPCL और विप्रो के शेयर में भी तेजी रही। डाॅक्टर रेड्डी और SBI लाइफ के शेयरों में भी उछाल रहा। वहीं, SHREECEM के शेयरों में गिरावट रही। जबकि  INDUSINDBK, ULTRACEMCO और एशियन पेंट के शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं।

इससे पहले मंगलवार को मार्केट लाल निशान पर बंद हुआ था। बता दें कि मंगलवार को सेंसेक्स 228 अंक गिरकर 47,721 पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 132 अंकों की गिरावट के साथ 14,227 बंद हुआ था।

Created On :   22 April 2021 11:08 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story