Opening bell: सेंसेक्स 46,785 तक चढ़ा, निफ्टी में मामूली तेजी
- निफ्टी की शुरुआत 0.40 अंक ऊपर के स्तर पर हुई
- सेंसेक्स 8.10 अंक की मामूली गिरावट के साथ खुला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (17 दिसंबर, गुरुवार) तेजी के साथ खुला। प्रमुख संवेदी सूचकांकों ने फिर नई ऊंचाई को छुआ। सेंसेक्स मजबूती के साथ खुलने के बाद आरंभिक कारोबार के दौरान 46,785 तक चढ़ा जो कि अब तक का ऐतिहासिक स्तर है। वहीं निफ्टी भी 13,700 के ऊपर खुला और शुरूआती कारोबार के दौरान 13,721 तक उछला।
सुबह 9.57 बजे सेंसक्स बीते सत्र से 118.56 अंकों यानी 0.25 फीसदी की तेजी के साथ 46,785.02 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 36.45 अंकों यानी 0.27 फीसदी की बढ़त बनाकर 13,719.15 पर बना हुआ था।
एलपीजी की कीमत में इस महीनें 100 रुपए की बढ़ोतरी
आज शुरुआती कारोबार के दौरान ओएनजीसी, श्री सीमेंट, पावर ग्रिड, डिविस लैब और हिंडाल्को के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं हिंदुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट्स, नेस्ले इंडिया, विप्रो और टेक महिंद्रा की शुरुआत लाल निशान पर हुई।
बात करें सेक्टोरियल इंडेक्स की, तो आज बैंक, आईटी, एफएमसीजी और पीएसयू बैंक के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स हरे निशान पर खुले। इनमें फाइनेंस सर्विसेज, फार्मा, प्राइवेट बैंक, रियल्टी ऑटो, मेटल और मीडिया शामिल हैं।
मोदी सरकार ने 3500 करोड़ की चीनी निर्यात सब्सिडी को मंजूरी दी
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स मजबूती के साथ 46,774.32 पर खुला और 46,785.02 तक चढ़ा जबकि इसका निचला स्तर 46,627.60 रहा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी बीते सत्र के मुकाबले बढ़त के साथ 13,713.55 पर खुला और 13,720.75 तक उछला जबकि आरंभिक कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 13,673.55 रहा।
Created On :   17 Dec 2020 10:31 AM IST