Opening bell: मजबूती के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 52,700 के पार, निफ्टी में भी तेजी

Opening bell: Sensex crosses 52,700, Nifty also rises
Opening bell: मजबूती के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 52,700 के पार, निफ्टी में भी तेजी
Opening bell: मजबूती के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 52,700 के पार, निफ्टी में भी तेजी
हाईलाइट
  • निफ्टी 58.00 अंकों की तेजी के साथ 15869.90 पर खुला
  • सेंसेक्स 196.08 अंकों की तेजी के साथ 52747.61 पर खुला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (15 जून, मंगलवार) मजबूती के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान खुले। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 196.08 अंकों यानी कि 0.37 फीसदी की तेजी के साथ 52747.61 के स्तर पर खुला।   

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 58.00 अंकों यानी कि 0.75 फीसदी की बढ़त के साथ 15869.90 के स्तर पर खुला। 

Fuel prices: पेट्रोल- डीजल की नई कीमतें हुईं जारी, जानें आपके शहर में क्या हैं दाम

प्री- ओपनिंग के दौरान सुबह 9.01 बजे सेंसेक्स 180.06 अंक यानी कि 0.34 फीसदी ऊपर 52731.59 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 51.90 अंक यानी कि 0.33 फीसदी ऊपर 15863.80 पर था। 
 
आज कुल 1576 शेयरों में तेजी आई, 374 शेयरों में गिरावट आई और 67 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। शुरुआती कारोबार के दौरान ओएनजीसी, एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक, ब्रिटानिया और टाटा कंज्यूमरके शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं यूपीएल, जेएसडब्लयू स्टील, हिंडाल्को, बजाज फाइनेंस और टाटा मोटर्स के शेयर लाल निशान पर खुले।

बात करें सेक्टोरियल इंडेक्स की तो, आज सभी सेक्टर्स हरे निशान पर खुले। इनमें एफएमसीजी, पीएसयू बैंक, फार्मा, मेटल, फाइनेंस सर्विसेज, ऑटो, रियल्टी, प्राइवेट बैंक, बैंक, फार्मा आईटी और मीडिया शामिल हैं।

अडाणी समूह द्वारा खाते फ्रीज करने की खबर का खंडन करने के बाद समूह की कंपनियों के शेयरों में मामूली सुधार देखा गया है। आज अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर बढ़त के साथ 1559.00 पर खुला। वहीं अडाणी पावर का शेयर 133.90 पर खुला। अडाणी ट्रांसमिशन 1441.40 पर खुला। जबकि अडाणी टोटल गैस आज यह 1467.35 पर खुला। साथ ही अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड 1200.00 पर खुला। अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड के शेयर की शुरुआत भी 800.05 के स्तर पर हुई। 

बता दें कि बीते सत्र (14 जून, सोमवार) को घरेलू बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई थी। इस दौरान सेंसेक्स जहां 54.17 अंकों यानी कि 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ 52420.59 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 39.40 अंकों यानी कि 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 15760 के स्तर पर खुला था।

6 महीनों के सबसे ऊंचे स्तर पर खुदरा महंगाई दर, मई में बढ़कई हुई 6.3%

जबकि दिनभर के उतार चढ़ाव के बाद बाजार बढ़त पर बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 76.77 अंकों यानी कि 0.15 फीसदी की तेजी के साथ 52,551.53 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 12.50 अंक यानी 0.08 फीसदी की बढ़त के साथ 15,811.85 के स्तर पर बंद हुआ था।  

Created On :   15 Jun 2021 10:47 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story