Opening bell: शेयर बाजार ने रिकाॅर्ड ऊंचाई को छुआ, सेंसेक्स47000 के पार, निफ्टी 13771 तक चढ़ा

Opening bell: शेयर बाजार ने रिकाॅर्ड ऊंचाई को छुआ, सेंसेक्स47000 के पार, निफ्टी 13771 तक चढ़ा
हाईलाइट
  • निफ्टी मजबूती के साथ खुलने के बाद 13
  • 771 तक चढ़ा
  • सेंसेक्स 47
  • 000 के ऊपर खुला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पांचवे दिन (18 दिसंबर, शुक्रवार) तेजी के साथ खुला। सेंसेक्स 47,000 के ऊपर खुला। निफ्टी भी मजबूती के साथ खुलने के बाद 13,771 तक चढ़ा। हालांकि एशिया के अन्य बाजारों से सकारात्मक संकेत नहीं मिलने के चलते बाद में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों रिकॉर्ड उंचाई से फिसल गए। दोनों सूचकांकों में लाल निशान के साथ कारोबार चल रहा था।

सेंसेक्स सुबह 9.24 बजे पिछले सत्र से 34.46 अंकों यानी 0.07 फीसदी की नरमी के साथ 46,555.88 पर बना हुआ था और निफ्टी भी 14.20 अंकों यानी 0.10 फीसदी की कमजोरी के साथ 13,726.50 पर कारोबार कर रहा था। हालांकि इससे पहले दोनों सूचकांकों ने ऐतिहासिक उंचाई हासिल की।

आज आम आदमी की जेब पर नहीं पड़ा कोई भार, जानें क्या है पेट्रोल- डीजल की कीमत

आज शुरुआती कारोबार के दौरान हिंडाल्को, विप्रो, एचसीएल टेक, इंफोसिस और नेस्ले इंडिया के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं एचडीएफसी, टाटा मोटर्स, इचर मोटर्स, एचडीएफसी और एम एंड एम की शुरुआत लाल निशान पर हुई।

बात करें सेक्टोरियल इंडेक्स की तो, तो आज फार्मा, आईटी, एफएमसीजी और मेटल के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स लाल निशान पर खुले। इनमें फाइनेंस सर्विसेज, पीएसयू बैंक, बैंक, प्राइवेट बैंक, रियल्टी ऑटो, और मीडिया शामिल हैं।

हालांकि, जानकार बताते हैं कि अमेरिका में कोरोना के प्रकोप से मिल रही आर्थिक चुनौतियों से निपटने के लिए प्रोत्साहन पैकेज की उम्मीदों से निवेशकों में तेजी का रुझान बना हुआ है। लेकिन एशिया के अन्य बाजारों से सकारात्मक संकेत नहीं मिलने से घरेलू शेयर बाजार में आरंभिक कारोबार के दौरान नरमी आई।

मोदी सरकार ने 3500 करोड़ की चीनी निर्यात सब्सिडी को मंजूरी दी

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 135.68 अंकों की तेजी के साथ 47,026.02 पर खुला लेकिन जल्द ही फिसलकर 46,842.60 पर आ गया।

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 23.70 अंकों की तेजी के साथ 13,764.40 पर खुला और 13,771.45 तक चढ़ने के बाद फिसलकर 13,722.35 पर आ गया।

Created On :   18 Dec 2020 10:18 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story