Opening bell: शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स 45000 के पार, निफ्टी में भी तेजी

Opening bell: शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स 45000 के पार, निफ्टी में भी तेजी
हाईलाइट
  • निफ्टी बढ़त के साथ 13
  • 373.65 पर खुला
  • सेंसेक्स में 350 अंकों से ज्यादा की वृद्धि दर्ज की गई

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (2 दिसंबर, मंगलवार) रौनक लौटी। शुरूआती कारोबार के दौरान उतार-चढ़ाव बना हुआ था। सेंसेक्स में आरंभिक कारोबार के दौरान 350 अंकों से ज्यादा की वृद्धि दर्ज की गई जबकि इस दौरान सूचकांक पिछले सत्र से 100 अंकों से ज्यादा फिसला। निफ्टी में भी लाल निशान के साथ कारोबार चल रहा था।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 24.35 अंकों की कमजोरी के साथ 45,529.61 पर खुला और 45,938.40 तक चढ़ा, जबकि इस दौरान निचला स्तर 45,431.32 रहा।

Fuel Price: आज आपकी जेब पर नहीं बढ़ा भार, जानें पेट्रोल-डीजल के दाम

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 45.25 अंकों की बढ़त के साथ 13,373.65 पर खुला और 13,446.75 तक चढ़ा लेकिन जल्द ही फिसलकर 13,286.80 पर आ गया।

आज शुरुआती कारोबार के दौरान इचर मोटर्स, एचसीएल टेक, डिविस लैब, श्री सीमेंट और हीरो मोटोकॉर्प के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं आईओसी, टाइटन, ब्रिटानिया, ओएनजीसी और अडाणी पोर्ट्स के शेयर लाल निशान पर खुले। 

बात करें सेक्टोरियल इंडेक्स की तो, आज मीडिया के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स हरे निशान पर खुले। इनमें फार्मा, आईटी, एफएमसीजी, मेटल, फाइनेंस सर्विसेज, पीएसयू बैंक, बैंक, प्राइवेट बैंक, रियल्टी और ऑटो शामिल हैं।

कोरोनावायरस के नये स्ट्रेन के खतरे से बीते सत्र में घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली का भारी दबाव रहा। जानकार बताते हैं कि निवेशक अभी इंतजार के मूड में है इसलिए बाजार में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। घरेलू शेयर बाजार बहरहाल विदेशी संकेतों से चालित है और अमेरिकी बाजार में बीते सत्र के आखिर में रिकवरी आई। लेकिन घरेलू शेयर बाजार में कुल मिलाकर कारोबारी रुझान कमजोर बना हुआ है।

Created On :   22 Dec 2020 11:56 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story