Opening bell: गिरावट के साथ खुला बाजार, 250 अंक से ज्यादा टूटा सेंसेक्स, निफ्टी भी फिसला
- 250 अंकों से ज्यादा टूटा सेंसेक्स
- निफ्टी भी 13
- 700 के नीचे फिसला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (21 दिसंबर, सोमवार) गिरावट के साथ खुला। यूरोप में कोरोना के गहराते कहर के चलते एशिया के अन्य बाजारों में कारोबारी रुझान रहा जिससे संकेत पाकर सेंसेक्स आरंभिक कारोबार के दौरान 250 अंकों से ज्यादा टूटा और निफ्टी भी 13,700 के नीचे फिसला।
सुबह 9.21 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 238.36 अंकों यानी 0.51 फीसदी की कमजोरी के साथ 46,722.33 पर बना हुआ था और निफ्टी 67.20 अंकों यानी 0.49 फीसदी फिसलकर 13,693.35 पर कारोबार कर रहा था।
Petrol- Diesel Price: घर से निकलने से पहले चेक कर लें 1 लीटर का रेट
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 28.51 अंकों की कमजोरी के साथ 46,932.18 पर खुला और 46,693.95 तक फिसला।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र से 18.65 अंकों की नरमी के साथ 13,741.90 पर खुला और 13,678.70 तक फिसला।
आज शुरुआती कारोबार के दौरान एल एंड टी, रिलायंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और सन फार्मा के अतिरिक्त सभी कंपनियों के शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे। शीर्ष गिरावट वाले सेयरों में डॉक्टर रेड्डी, एचडीएफसी बैंक, नेस्ले इंडिया, मारुति, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचसीएल टेक, टीसीएस, आदि शामिल हैं।
Created On :   21 Dec 2020 10:07 AM IST