Opening bell: कमजोरी के साथ खुला सेंसेक्स, निफ्टी में हल्की बढ़त
- 39000 के करीब खुला सेंसेक्स
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन (बुधवार, 02 सितंबर) की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। निफ्टी में करीब आठ अंकों की बढ़त रही, हालांकि सेंसेक्स आठ अंकों की कमजोरी के साथ खुला। आरंभिक सत्र के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान के साथ कारोबार चल रहा था।
सुबह 9.29 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 64.62 अंकों यानी 0.17 फीसदी की तेजी के साथ 38,965.42 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 3.50 अंकों की बढ़त के साथ 11,473.75 पर बना हुआ था।
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज मिली राहत, जानें क्या है दाम
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 8.16 अंकों की कमजोरी के साथ 38,892.64 पर खुला और 39,991.17 तक चढ़ा जबकि निचला स्तर 38,818.17 रहा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 8.30 अंकों की बढ़त के साथ 11,478.55 पर खुला और 11,506.25 तक उछला।
हरे और लाल निशान पर शेयर
आज टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, पावर ग्रिड, यूपीएल, एनटीपीसी, अडाणी पोर्ट्स और एचडीएफसी लाइफ के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं एचडीएफसी बैंक, बजाज फिन्सर्व, एचडीएफसी, इचर मोटर्स, ग्रासिम, श्री सीमेंट, कोटक बैंक और बजाज फाइनेंस के शेयर लाल निशान पर खुले।
बात करें सेक्टोरियल इंडेक्स की तो आज फाइनेंस सर्विसेज, मीडिया, बैंक और प्राइवेट बैंक की शुरुआत लाल निशान पर हुई। वहीं पीएसयू बैंक, फार्मा, आईटी, ऑटो, एफएमसीजी, और मेटल की हरे निशान पर रहे।
Created On :   2 Sept 2020 9:54 AM IST