गिरावट के साथ हुई बाजार की शुरुआत, सेंसेक्स 253 अंक लुढ़का, निफ्टी भी फिसला
- निफ्टी 14.60 अंक नीचे 17
- 436.30 के स्तर पर खुला
- सेंसेक्स 12.44 अंक नीचे 59
- 398.64 के स्तर पर खुला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मिले-जुले वैश्विक संकेतों के बीच देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (02 मार्च 2023, गुरुवार) गिरावट के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 12.44 अंक यानी कि 0.02% नीचे 59,398.64 के स्तर पर खुला फिलहाल सेंसेक्स 253.78 अंकों की गिरावट के साथ 59,157.30 पर कारोबार कर रहा है।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 14.60 अंक यानी कि 0.08% नीचे 17,436.30 के स्तर पर खुला और फिलहाल 61.05 अंक नीचे 17,389.85 पर कारोबार कर रहा है।
शुरुआती कारोबार के दौरान लगभग 1154 शेयरों में तेजी आई, 696 शेयरों में गिरावट आई और 97 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी पर बजाज फिनसर्व, एलएंडटी, हीरो मोटोकॉर्प, जेएसडब्ल्यू स्टील और टाटा स्टील प्रमुख लाभ में थे, जबकि अडानी एंटरप्राइजेज, टीसीएस, इंफोसिस, मारुति सुजुकी और पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन के शेयर लाल निशान पर थे।
आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन बाजार (01 मार्च 2023, बुधवार) बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 230.41 अंक यानी कि 0.39% बढ़कर 59,192.53 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 68.80 अंक यानी कि 0.40% बढ़कर 17,372.80 के स्तर पर खुला था।
जबकि, शाम को बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 448.96 अंक यानी कि 0.76% बढ़कर 59,411.08 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 146.95 अंक यानी कि 0.85% बढ़कर 17,450.90 के स्तर पर बंद हुआ था।
Created On :   2 March 2023 11:52 AM IST