Opening bell: गिरावट के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 282 अंक लुढ़का, निफ्टी भी फिसला

Opening bell: market opened with a fall, Sensex fell by 282 points
Opening bell: गिरावट के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 282 अंक लुढ़का, निफ्टी भी फिसला
Opening bell: गिरावट के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 282 अंक लुढ़का, निफ्टी भी फिसला
हाईलाइट
  • निफ्टी 89.30 अंकों की गिरावट के साथ खुला
  • सेंसेक्स 282.82 अंकों की गिरावट के साथ खुला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (17 जून, गुरुवार) गिरावट के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान खुले। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 282.82 अंकों यानी कि 0.54 फीसदी की गिरावट के साथ 52,219.16 के स्तर पर खुला।   

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 89.30 अंकों यानी कि 0.57 फीसदी की गिरावट के साथ 15,678.20 के स्तर पर खुला। 

Fuel prices: पेट्रोल- डीजल की कीमतें हो सकती हैं कम!

आज कुल 587 शेयरों में तेजी आई, 1160 शेयरों में गिरावट आई और 95 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। शुरुआती कारोबार के दौरान HCL टेक, TCS, इंफोसिस, टाइटन, शियन पेंट्स और  अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर हरे निशान पर खुले। 

वहीं ITC, नेस्ले इंडिया, HDFC बैंक, भारती एयरटेल, ONGC, NTPC, ICICI बैंक, SBI, HDFC, इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, सन फार्मा और  मारुति के शेयर लाल निशान पर खुले।

सुबह 9.01 बजे सेंसेक्स 214.71 अंक यानी कि 0.41 फीसदी नीचे 52287.27 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 109.70 अंक यानी कि 0.70 फीसदी नीचे 15657.80 पर था।

6 महीनों के सबसे ऊंचे स्तर पर खुदरा महंगाई दर, मई में बढ़कई हुई 6.3%

बता दें कि बीते दिन (16 जून, गुरुवार) में बाजार सपाट स्तर पर खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 9.16 अंकों यानी कि 0.02 फीसदी की तेजी के साथ 52,782.21 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 21.75 अंकों यानी कि 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 15,847.50 के स्तर पर खुला था।

जबकि दिनभर की उतार- चढ़ाव के बाद बाजार लाल निशान पर बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 271.07 अंकों यानी कि 0.51 फीसदी की गिरावट के साथ 52,501.98 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 101.70 अंक यानी कि 0.64 फीसदी की गिरावट के साथ 15,767.55 के स्तर पर बंद हुआ था।

Created On :   17 Jun 2021 9:42 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story