Opening Bell: तेजी के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 53 हजार के पार, निफ्टी में भी उछाल

Opening Bell: market opened with a boom, Sensex up by 150 points, Nifty crosses 15900
Opening Bell: तेजी के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 53 हजार के पार, निफ्टी में भी उछाल
Opening Bell: तेजी के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 53 हजार के पार, निफ्टी में भी उछाल
हाईलाइट
  • निफ्टी 40 अंकों की तेजी के साथ 15900 पर खुला
  • सेंसेक्स 150 अंकों की तेजी के साथ 53074 पर खुला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (28 जून, सोमवार) तेजी के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर खुले। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 150 अंकों की तेजी के साथ 53074 के स्तर पर खुला है।  

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 40 अंकों यानी कि0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 15900 के स्तर पर खुला है।  

Fuel price: कच्चे तेल की कीमतों में तेजी, जानें देश में पेट्रोल- डीजल की कीमतों पर क्या हुआ असर

सेंसेक्स में एक प्रतिशत की तेजी एशियन पेंट्स में रही। इसके अलावा ICICI बैंक, NTPC,  डॉ रेड्डीज, एक्सिस बैंक, सन फार्मा, कोटक बैंक, और रिलायंस इंडस्ट्रीज भी तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे। वहीं TCS,  टाइटन, भारती एयरटेल, एलएंडटी और अल्ट्राटेक सीमेंट गिरावट देखी गई।

बता दें कि, बीते सत्र (28 जून, सोमवार) में शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई थी। इस दौरान सेंसेक्स 145.80 अंकों यानी कि 0.28 फीसदी की तेजी के साथ 2844.80 के स्तर पर खुला था। वहीं  निफ्टी 49.50 अंकों यानी कि 0.31 फीसदी की बढ़त के साथ 15840 के स्तर पर खुला था।

Cryptocurrency Trading की सोच रहे हैं तो इन बातों का रखें ध्यान 

वहीं बंद होते समय भी बाजार में मजबूती दिखाई दी। इस दौरान सेंसेक्स 226.04 अंक यानी कि 0.43 फीसदी ऊपर 52,925.04 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं  निफ्टी 65.90 अंक यानी 0.42 फीसदी की तेजी के साथ 15,856.35 के स्तर पर बंद हुआ था। 

Created On :   28 Jun 2021 9:43 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story