Opening bell: मामूली बढ़त पर खुला बाजार, सेंसेक्स 45100 के ऊपर, निफ्टी 13200 के पार
- निफ्टी की शुरुआत 10.30 अंकों की तेजी के साथ हुई
- सेंसेक्स 36.30 अंक ऊपर 45115.85 के स्तर पर खुला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (07 दिसंबर, सोमवार) को मामूली बढ़त के साथ खुला। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र के मुकाबले 20.37 अंकों की बढ़त के साथ 45,099.92 पर खुला और 45,184.98 तक चढ़ा जबकि इस दौरान निचला स्तर 45,024.47 रहा।
एशिया के अन्य बाजारों से सकारात्मक संकेत नहीं मिलने से भारतीय शेयर बाजार में कारोबारी रुझान बहुत उत्साहवर्धक नहीं था लेकिन सेंसेक्स 45,100 के ऊपर बना हुआ था और निफ्टी में भी 13,280 के ऊपर कारोबार चल रहा था।
Fuel Price: आज बढ़ गए पेट्रोल-डीजल के भाव, जानें क्या है कीमत
आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स 100 अंकों से ज्यादा चढ़ा और निफ्टी में भी बढ़त के साथ कारोबार चल रहा था, जबकि दोनों सूचकांकों ने अपनी बुलंदियों का फिर एक नया रिकॉर्ड बनाया।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से महज 6.30 अंकों की बढ़त के साथ 13,264.85 पर खुला और 13,293.50 तक उछला जबकि इसका निचला स्तर 13,241.95 रहा।
आज शुरुआती कारोबार के दौरान अडाणी पोर्ट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक, हिंडाल्को और सन फार्मा के शेयर तेजी के साथ खुले। वहीं रिलायंस, एचडीएफसी लाइफ, बजाज फिनसर्व, बीपीसीएल और एचसीएल टेक के शेयर लाल निशान पर खुले।
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज फाइनेंस सर्विसेज और रियल्टी के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स हरे निशान पर खुले। इनमें आईटी, प्राइवेट बैंक, बैंक एफएमसीजी, ऑटो, फार्मा, पीएसयू बैंक, मेटल और मीडिया शामिल हैं।
बता दें कि शुक्रवार को शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी दर्ज की गई थी। सेंसेक्स-निफ्टी ने नई ऊंचाइयों को छुआ। सेंसेक्स 1.00 फीसदी की तेजी के साथ 446.90 अंक ऊपर 45079.55 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 0.95 फीसदी (124.65 अंक) की तेजी के साथ 13258.55 के स्तर पर बंद हुआ था।
Created On :   7 Dec 2020 10:14 AM IST