Opening bell: सपाट स्तर पर खुला बाजार, सेंसेक्स में मामूली तेजी, निफ्टी 14700 के पार
- निफ्टी 13.70 अंक ऊपर 14710.20 पर खुला
- सेंसेक्स 1.27 अंक की मामूली तेजी पर खुला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पांचवे और आखिरी दिन (14 मई, शुक्रवार) सपाट स्तर पर खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में मामूली तेजी देखने को मिली। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1.27 अंक (0.00 फीसदी) की मामूली तेजी के साथ 48692.07 के स्तर पर खुला।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 13.70 अंक (0.09 फीसदी) ऊपर 14710.20 के स्तर पर खुला। बता दें कि कल शेयर बाजार बंद था, वहीं बुधवार को गिरावट के साथ बंद हुआ था।
पेट्रोल 1.94 रुपए और डीजल 2.22 रुपए प्रति लीटर तक हुआ महंगा
आज शुरुआती कारोबार के दौरान ITC, ICICI बैंक, SBI, एशियन पेंट्स, टाइटन, नेस्ले इंडिया, डॉक्टर रेड्डी, अल्ट्राटेक सीमेंट, रिलायंस, एक्सिस बैंक, बजाज ऑटो और भारती एयरटेल के शेयर हरे निशान बजाज फाइनेंस, पर खुले।
वहीं HDFC बैंक, ONGC, NTPC, सन फार्मा, पावर ग्रिड, इंफोसिस, बजाज फिनसर्व, HCL टेक और HDFC के शेयर लाल निशान पर खुले।कुल आज 1247 शेयरों में तेजी आई, 278 शेयरों में गिरावट आई, वहीं 100 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
सुबह 9.02 बजे सेंसेक्स 355.23 अंक (0.73 फीसदी) ऊपर 49046.03 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 53.90 अंक (0.37 फीसदी) ऊपर 14750.40 के स्तर पर था।
IDBI बैंक होगा प्राइवेट, सरकार अपनी हिस्सेदारी बेचेगी
इससे पहले सप्ताह के तीसरे दिन (12 मई, बुधवार) को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। इस दौरान जहां सेंसेक्स 471.01 अंक यानी 0.96 फीसदी नीचे 48690.80 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 154.25 अंक यानी 1.04 फीसदी की गिरावट के साथ 14696.50 के स्तर पर बंद हुआ था।
Created On :   14 May 2021 11:34 AM IST