Opening bell: बाजार में आई गिरावट, 200 अंक फिसला सेंसेक्स, निफ्टी में 50 अंकों की गिरावट
- निफ्टी में 40.60 अंकों की गिरावट
- सेंसेक्स 46
- 000 के नीचे खुला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन (10 दिसंबर, गुरुवार) कमजोरी के साथ खुला। इसी के साथ लगातार पांच सत्रों से जारी तेजी पर ब्रेक लग गया। विदेशी बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से भारतीय शेयर बाजार की शुरूआत कमजोरी के साथ हुई। सेंसेक्स 46,000 के नीचे खुला और निफ्टी पिछले सत्र से करीब 40 अंक फिसलकर खुला। आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स 200 अंकों से ज्यादा टूटा और निफ्टी में 50 अंकों से ज्यादा की गिरावट रही।
सुबह 9.25 बजे सेंसेक्स बीते सत्र से 174.90 अंकों यानी 0.38 फीसदी की कमजोरी के साथ 45,928.60 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 57.25 अंकों यानी 0.42 फीसदी की कमजोरी के साथ 13,471.85 पर बना हुआ था।
आज एक लीटर पेट्रोल-डीजल के लिए चुकाना होगी ये कीमत, जानें क्या है दाम
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र के मुकाबले 104.08 अंकों की कमजोरी के साथ 45,999.42 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 45,856.50 तक फिसला।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 40.60 अंक फिसलकर 13,488.50 पर खुला और शुरूआती कारोबार के दौरान 13,455.85 तक फिसला।
आज शुरुआती कारोबार के दौरान पावर ग्रिड, मारुति, सन फार्मा, सिप्ला और नेस्ले इंडिया के शेयर तेजी के साथ खुले। वहीं हिंदुस्तान यूनिलीवर, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर लाल निशान पर खुले।
जानकार बताते हैं कि निवेशकों को अमेरिका में कोरोना के कहर से मिल रही आर्थिक चुनौतियों से निपटने के लिए राहत पैकेज के मसले पर आगे की प्रगति का इंतजार है और कोविड-19 वैक्सीन की प्रगति को लेकर भी उनको आगे कोई नई खबर की प्रतीक्षा है।
Created On :   10 Dec 2020 10:23 AM IST