Opening bell: लगातार दूसरे दिन जारी है बाजार में तेजी, सेंसेक्स 1335 अंक ऊपर उछला
- निफ्टी 199.40 अंक की तेजी के साथ 14480.60 के स्तर पर खुला
- सेंसेक्स 751.66 अंक की बढ़त के साथ 49452.27 के स्तर पर खुला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (मंगलवार, 02 फरवरी) एक बार फिर से तेजी देखने को मिली। सोमवार 01 फरवरी को बजट की घोषणाओं के साथ ही शेयर बाजार में जोरदार उछाल आया था, जो बरकरार है। आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 751.66 अंक (1.55 फीसदी) की बढ़त के साथ 49452.27 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 199.40 अंक यानी 1.40 फीसदी की तेजी के साथ 14480.60 के स्तर पर खुला।
सुबह 9.32 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 1335.46 अंक (2.75 फीसदी) की बढ़त के साथ 49936.07 के स्तर पर था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 390.60 अंक यानी 2.74 फीसदी की तेजी के साथ 14671.80 के स्तर पर था। आज 1027 शेयरों में तेजी आई और 171 शेयरों में गिरावट आई थी। वहीं 46 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ था।
एग्रीकल्चर सेस लगने का क्या हुआ असर? जानें पेट्रोल- डीजल की नई कीमत
आज शुरुआती कारोबार के दौरान श्री सीमेंट के अतिरिक्त भी कंपनियों के शेयर हरे निशान पर खुले। इनमें टीसीएस, एक्सिस बैंक, ओएनजीसी, एनटीपीसी, एशियन पेंट्स, मारुति रिलायंस, एम एंड एम, एल एंड टी, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाइटन, अल्ट्राटेक सीमेंट, नेस्ले इंडिया, एचसीएल टेक और टेक महिंद्रा शामिल हैं।
वहीं बात करें सेक्टोरियल इंडेक्स की तो, आज सभी सेक्टर्स की शुरुआत बढ़त पर हुई। इनमें बैंक, फाइनेंस सर्विसेज, मेटल, फार्मा, ऑटो, प्राइवेट बैंक, आईटी, पीएसयू बैंक, एफएमसीजी, मीडिया और रियल्टी शामिल हैं।
Created On :   2 Feb 2021 9:54 AM IST