बिक्री में 92 फीसदी की गिरावट

NFT sales down 92 percent from last september
बिक्री में 92 फीसदी की गिरावट
एनएफटी बिक्री में 92 फीसदी की गिरावट
हाईलाइट
  • एनएफटी को खरीदने वाले कई लोग अपने निवेश को अब बहुत कमतर पा रहे हैं

डिजिटल डेस्क, नयी दिल्ली। आये दिनों नॉन फंजिबल टोकन यानी एनएफटी की बिक्री से काफी कमाने की बात होती रहती है लेकिन अगर ताजा आंकड़ों को देखें तो यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि गत साल सितंबर से इनकी बिक्री 92 फीसदी घट गई है।

वॉल स्ट्रीट जर्नल ने नॉन फंजिबल वेबसाइट के आंकड़ों का हवाला देते हुये बताया है कि सितंबर 2021 में एनएफटी बिक्री का प्रतिदिन का औसत 2,25,000 था लेकिन इस सप्ताह यह करीब 19,000 बिक्री प्रतिदिन ही रह गया।

इस तरह बिक्री के दैनिक आंकड़ों में 92 प्रतिशत की तेज गिरावट दर्ज की गई है।

रिपोर्ट के अनुसार, एनएफटी बाजार में सक्रिय वॉलेट की संख्या भी नवंबर 2021 के 1,19,000 से 88 प्रतिशत घटकर गत सप्ताह करीब 14,000 ही रह गई।

पिछले साल लोगों में एनएफटी को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा था। एनएफटी शब्द को कॉलिन डिक्शनरी ने वर्ड ऑफ द ईयर घोषित किया था।

इस साल की पहली तिमाही में एनएफटी में आठ अरब डॉलर की लेनदेन हुई है, इसीलिये अभी इसे पूरी तरह बर्बाद नहीं कहा जा सकता है।

एनएफटी को खरीदने वाले कई लोग अपने निवेश को अब बहुत कमतर पा रहे हैं। उनके मुताबिक जब उन्होंने एनएफटी खरीदी तो वह एक अच्छा निवेश था, लेकिन अब उसके दाम घट गये हैं।

ट्वीटर के पूर्व सीईओ जैक डोर्सी के ट्वीट की एनएफटी को खरीदने वाले सिना एस्तावी ने इसके लिये 29 लाख डॉलर की रकम चुकाई थी।

एस्तावी ने जब पिछले महीने इसे बेचना चाहा तो उन्हें सबसे अधिक बोली मात्र 6,800 डॉलर की ही मिली।

एस्तावी ने एनएफटी को दोबारा बेचने के लिये ओपेनसी मार्केट प्लेस पर रखा था। उन्होंने इसके लिये चार करोड़ 80 लाख डॉलर मांगे थे।

वैश्विक एनएफटी बाजार में अभी बाइनेंस, डैपर लैब्स, फांउडेशन लैब्स, गाला गेम्स, ऑनचेन लैब्स, ओपेनसी, थीटा लैब्स, येलोहर्ट और युगालैब्स मुख्य हैं।

भारतीय एनएफटी बाजार में वजीरएक्स, जूपिटर मेटा, रैरियो और बियोंडलाइफडॉट कॉम आदि हैं।

वीरेंद्र सहवाग, सुनील गावस्कर, जहीर खान, ऋषभ पंत, अमिताभ बच्चन, सलमान खान, रजनीकांत, सन्नी लियोने और फ्लोरा सैनी एनएफटी से जुड़े हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   5 May 2022 6:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story