उपलब्धि: मुकेश अंबानी बने दुनिया के छठे सबसे अमीर व्यक्ति, गूगल और टेस्ला के संस्थापकों को पछाड़ा

Mukesh Ambani Now Worlds 6th-Richest, Beats Elon Musk And Google Founder
उपलब्धि: मुकेश अंबानी बने दुनिया के छठे सबसे अमीर व्यक्ति, गूगल और टेस्ला के संस्थापकों को पछाड़ा
उपलब्धि: मुकेश अंबानी बने दुनिया के छठे सबसे अमीर व्यक्ति, गूगल और टेस्ला के संस्थापकों को पछाड़ा
हाईलाइट
  • गूगल और टेस्ला के संस्थापकों को पछाड़कर अंबानी ने यह उपलब्धि हासिल की
  • मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 72.4 बिलियन डॉलर यानी करीब 5.45 लाख करोड़ रुपए हो गई
  • मुकेश अंबानी दुनिया के छठे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए

डिजिटल डेस्क, मुंबई।  रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के चेयरमैन मुकेश अंबानी दुनिया के छठे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। गूगल के संस्थापक लैरी पेज, सर्जे ब्रिन और टेस्ला के संस्थापक एलन मस्क को पछाड़कर मुकेश अंबानी ने यह उपलब्धि हासिल की है। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, रिलायंस के शेयरों में आई तेजी के बाद मंगलवार को शाम चार बजे मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 72.4 बिलियन डॉलर यानी करीब 5.45 लाख करोड़ रुपए हो गई। टॉप-10 में शामिल होने वालों में मुकेश अंबानी अकेले एशियाई हैं। वहीं लैरी पेज की नेटवर्थ 71.6 बिलियन डॉलर, सर्जे ब्रिन की नेटवर्थ 69.4 बिलियन डॉलर और एलन मस्क की नेटवर्थ 68.6 बिलियन डॉलर हो गई है।

निवेश और शेयरों में तेजी से अंबानी की नेटवर्थ में इजाफा
बता दें कि जियो प्लेटफॉर्म में निवेश और रिलायंस के शेयरों में तेजी के कारण मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में लगातार इजाफा हो रहा है। इस साल  रिलायंस की सब्सिडियरी जियो प्लेटफॉर्म्स में ग्लोबल इंवेस्टर्स की तरफ से 1,15,693.95 करोड़ रुपये का निवेश आया। वहीं रिलायंस ने राइट्स इश्यू के माध्यम से 53,124.20 करोड़ रुपये जुटाए। सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी फेसबुक ने 22 अप्रैल 2020 को रिलायंस जियो में 43,574 करोड़ रुपए (5.7 बिलियन डॉलर) के निवेश का ऐलान किया था। टेक सेक्टर में सबसे बड़े एफडीआई निवेश के बाद जियो में फेसबुक की हिस्सेदारी 9.99% हो गई। इस हिस्सेदारी से फेसबुक जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड का सबसे बड़ा शेयरहोल्डर भी बन गया। इस डील के बाद फेसबुक को भारत जैसा एक बड़ा बाजार मिला जबकि रिलायंस को अपना कर्ज चुकाने में मदद मिली।

दुनिया के 10 सबसे ज्यादा नेटवर्थ वाले व्यक्ति

# नाम नेटवर्थ
1 जेफ बेजोस         184 बिलियन डॉलर
2 बिल गेट्स         115 बिलियन डॉलर
3 बर्नार्ड अर्नाल्ट         94.5 बिलियन डॉलर
4 मार्क जुकरबर्ग     90.8 बिलियन डॉलर
5 स्टीव बालमर         74.6 बिलियन डॉलर
6 मुकेश अंबानी         72.4 बिलियन डॉलर
7 लैरी पेज         71.6 बिलियन डॉलर 
8 वॉरेन बफेट         69.7 बिलियन डॉलर
9 सर्जे ब्रिन         69.6 बिलियन डॉलर
10 एलन मस्क         68.6 बिलियन डॉलर

Created On :   14 July 2020 8:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story