मारुति सुजुकी की सितंबर में बिक्री 30 प्रतिशत से अधिक

Maruti Suzuki sales up over 30 percent in September
मारुति सुजुकी की सितंबर में बिक्री 30 प्रतिशत से अधिक
मारुति सुजुकी की सितंबर में बिक्री 30 प्रतिशत से अधिक
हाईलाइट
  • मारुति सुजुकी की सितंबर में बिक्री 30 प्रतिशत से अधिक

नई दिल्ली, 1 अक्टूबर (आईएएनएस) ऑटोमोबाइल प्रमुख मारुति सुजुकी ने गुरुवार को सितंबर में अपनी कुल बिक्री में 30 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की।

कंपनी की कुल बिक्री सितंबर 2020 में बढ़कर 160,442 यूनिट्स हो गई, जो पिछले साल के इसी महीने के दौरान 122,640 इकाई थी।

कंपनी ने अपने बयान में कहा, यह पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 30.8 प्रतिशत अधिक है। प्रदर्शन को सितंबर 2019 के लॉअर बेस के संदर्भ में देखा जाना चाहिए।

उन्होंने आगे कहा, कुल बिक्री में 150,040 यूनिट्स की घरेलू बिक्री और अन्य ओईएम के लिए 2,568 यूनिट्स शामिल हैं। इसके अलावा, कंपनी ने सितंबर 2020 में 7,834 यूनिट्स का निर्यात किया।

हालांकि, वित्तवर्ष 2021 की पहली छमाही के दौरान कंपनी की बिक्री में वितवर्ष 2019-20 के अप्रैल-सितंबर के मुकाबले 36.6 फीसदी से 469,729 यूनिट्स की गिरावट आई है।

बयान में आगे कहा गया, पहली छमाही में कंपनी की बिक्री के प्रदर्शन को कोविड-19 से संबंधित व्यवधानों के साथ देखा जाना चाहिए।

एमएनएस/एसजीके

Created On :   1 Oct 2020 5:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story