मारुति ने ICICI Bank से मिलाया हाथ, ग्राहकों को मिलेगी मासिक किस्त के मामले में राहत

Maruti Suzuki partners with ICICI Bank, to offer retail financing schemes to customers
मारुति ने ICICI Bank से मिलाया हाथ, ग्राहकों को मिलेगी मासिक किस्त के मामले में राहत
मारुति ने ICICI Bank से मिलाया हाथ, ग्राहकों को मिलेगी मासिक किस्त के मामले में राहत

डिजिटल डेस्क, नयी दिल्ली। कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने मंगलवार को कहा कि उसने अपने ग्राहकों को बेहतर कर्ज सुविधा उपलब्ध कराने के लिये आईसीआईसीआई बैंक के साथ गठजोड़ किया है। इसके तहत कार खरीदने वालों को मासिक किस्त के मामले में कुछ राहत दी जाएगी। 

वाहन कंपनी ने एक बयान में कहा कि गठजोड़ के साथ आईसीआईसीआई बैंक लचीली ईएमआई (समान मासिक किस्त) योजना की पेशकश कर रहा है। इसके तहत ग्राहकों को शुरू में कम किस्त देने की सुविधा मिलेगी ताकि उन्हें कोविड-19 महामारी के कारण नकदी समस्या से पार पाने में मदद मिले। 
ईएमआई की राशि एक लाख रुपये के कर्ज पर 899 रुपये से शुरू होगी। बैंक मारुति के दूसरे ग्राहकों को भी इसी प्रकार की ईएमआई योजना की पेशकश कर रहा है। 

बयान के अनुसार मारुति सुजुकी के देश भर में 3,000 से अधिक बिक्री केंद्र हैं और आईसीआईसीआई बैंक की शाखाओं की संख्या 5,380 है। ऐसे में इस पेशकश से उन सभी ग्राहकों को लाभ होगा जो कार खरीदने की योजना बना रहे हैं।

Created On :   26 May 2020 6:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story