देश की सबसे बड़ी कार निर्यातक कंपनी बनने की राह पर मारुति

Maruti on its way to become the countrys largest car exporter
देश की सबसे बड़ी कार निर्यातक कंपनी बनने की राह पर मारुति
दावा देश की सबसे बड़ी कार निर्यातक कंपनी बनने की राह पर मारुति
हाईलाइट
  • कंपनी बाजार में नये और उन्नत उत्पाद लांच करने की भी योजना बना रही है

डिजिटल डेस्क, नयी दिल्ली। दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने दावा किया है कि वह आगामी वित्त वर्ष देश की सबसे बड़ी कार निर्यातक बनने की राह पर है। मारूति सुजुकी के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (बिक्री एवं विपणन) शशांक श्रीवास्तव ने आईएएनएस के साथ बातचीत में कहा कि उनकी कंपनी चालू वित्त वर्ष में करीब 2,06,000 वाहनों का निर्यात कर चुकी है।

उन्होंने कहा कि आगामी वित्त वर्ष भी मारुति सुजुकी 2,20,000 वाहनों का निर्यात कर सकती है। मारुति अब देश की सबसे बड़ी कार निर्यातक कंपनी है। उन्होंने कहा कि निर्यात में तेजी के अलावा इस बार बजट में पूंजीगत व्यय बढ़ाये जाने के संबंध में किये गये प्रावधानों से भी वाहन की मांग में तेजी आयेगी। उन्होंने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि पूंजीगत व्यय बढ़ने से वाहन उद्योग को लाभ होगा।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा शिक्षण संस्थानों के दोबारा खुलने से भी मांग को समर्थन मिलेगा। श्रीवास्तव ने कहा कि जैसे ही चीजें सामान्य होने लगेंगी तो इससे अर्थव्यवस्था भी सामान्य होगी। कोरोना महामारी के दौरान वाहन बिक्री के तरीके में आये बदलाव पर उन्होंने कहा कि कुछ और समय तक निजी वाहनों की ओर जोर रहेगा।

श्रीवास्तव ने कहा कि जब कोरोना संकट शुरू हुआ था तब ऐसा माना जा रहा था कि इससे कार की मांग घटेगी लेकिन हुआ इसके ठीक विपरीत। कार की मांग उम्मीद से बेहतर रही और आमदनी के स्तर में आयी गिरावट और गत दो साल से जारी व्यवधानों के बाद भी ऐसा हुआ है।

उन्होंने कहा कि निजी वाहन की ओर उपभोक्ताओं का रुझान आगे कुछ और समय तक बना रह सकता है। कोरोना महामारी जा सकती है लेकिन इसका भय और समय तक बना रह सकता है। इसके अतिरिक्त कंपनी बाजार में नये और उन्नत उत्पाद लांच करने की भी योजना बना रही है। कंपनी ने हाल ही में नयी पीढ़ी के बलेनो की बुकिंग शुरू की है।

आईएएनएस 

Created On :   12 Feb 2022 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story