सोमवार को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा आईआरएफसी का आईपीओ, 25-26 रुपये का प्राइज बैंड

IRFC IPO Set To Be First Government-owned NBFC To Go Public
सोमवार को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा आईआरएफसी का आईपीओ, 25-26 रुपये का प्राइज बैंड
सोमवार को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा आईआरएफसी का आईपीओ, 25-26 रुपये का प्राइज बैंड

डिजिटल डेस्क, मुंबई। इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (आईआरएफसी) का आईपीओ सोमवार को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है। यह 20 जनवरी तक खुला रहेगा। आईआरएफसी के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 10 रुपये फेस वैल्यू पर 25-26 रुपये प्रति शेयर तय किया है। इस इश्यू में कम से कम 575 इक्विटी शेयरों के लिए बिड करना जरूरी होगा। यानी 575 शेयरों का एक लॉट होगा। अधिकतम 13 लॉट के लिए आईपीओ में पैसा लगाया जा सकता है।  इस प्रकार एक लॉट के लिए निवेशकों को 14950 रुपये निवेश करने होंगे।

आईआरएफसी के आईपीओ में 50 फीसदी इश्यू क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स (QIB) के लिए रिजर्व है। जबकि 15 फीसदी हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स के लिए. 35 फीसदी हिस्सा रिटेल निवशकों के लिए रिजर्व है। यह आईपीओ 178.20 करोड़ शेयरों का होगा। इसमें 118.80 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि सरकार 59.40 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश लाएगी। IRFC का बाजार से 4600 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। इसे मजबूत क्रेडिट रेटिंग मिली है, CRISIL: AAA/A1+ और ICRA: AAA/A1+

बता दें कि आईआरएफसी भारतीय रेलवे की एक डेडिकेटेड फाइनेंसियल आर्म है, जो 1986 में बनी थी। कंपनी रेलवे के लिए डोमेस्टिक और विदेशी बाजारों से फंड भी जुटाती है।

Created On :   18 Jan 2021 1:23 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story