GoldHub Data: इस साल ईटीएफ में बढ़ा निवेश, सोने के गहनों के प्रति घटना रुझान, जानिए आंकड़े
- इस साल ईटीएफ
- बार या कॉइन के रूप में गोल्ड की खरीदारी लगभग दोगुनी
- कोरोनाकाल में गोल्ड में के प्रति निवेशकों का रूझान तेजी से बढ़ा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोनाकाल में गोल्ड में के प्रति निवेशकों का रूझान तेजी से बढ़ा है। पिछले साल के मुकाबले इस साल ईटीएफ, बार या कॉइन के रूप में गोल्ड की खरीदारी लगभग दोगुनी बढ़ी है। गोल्डहब की वेबसाइट पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक इस साल दुनिया भर में 572 टन गोल्ड ज्वैलरी के रूप में खरीदा गया और निवेशकों ने 1130 टन गोल्ड (ईटीएफ, बार, क्वाइन) में निवेश किया। केंद्रीय बैंकों ने 233 टन गोल्ड और इंडस्ट्रीज ने 139 टन गोल्ड की खरीदारी की।
गोल्डहब के डेटा के मुताबिक पिछले साल 2019 में 1064 टन, 2018 में 1051 टन, 2017 में 1060 टन, 2016 में 953 टन और 2015 टन गोल्ड ज्वैलरी की खरीदारी हुई थी। इस दौरान ईटीएफ, कॉइन या बार में निवेशकों की बात करें तो 2015 में 485 टन, 2016 में 1072 टन, 2017 में 725 टन, 2018 में 572 टन, 2019 में 594 टन और 2020 में 1130 टन गोल्ड में निवेश हुआ। वहीं केंद्रीय बैंकों ने इस साल गोल्ड की खरीदारी कम की है। गोल्डहब के मुताबिक इस साल दुनिया भर के केंद्रीय बैंकों ने महज 233 टन गोल्ड खरीदे हैं जबकि पिछले साल 385 टन गोल्ड की खरीदारी की थी।
Created On :   26 Dec 2020 7:55 PM IST