अब तुरंत मिल जाएगा AADHAAR आधारित e-PAN, इस महीने शुरू होगी सुविधा

Instant allotment of e PAN based on Aadhaar to begin this month
अब तुरंत मिल जाएगा AADHAAR आधारित e-PAN, इस महीने शुरू होगी सुविधा
अब तुरंत मिल जाएगा AADHAAR आधारित e-PAN, इस महीने शुरू होगी सुविधा
हाईलाइट
  • इस महीने से तत्काल ऑनलाइन पैन कार्ड जारी करने की सुविधा शुरू हो जाएगी
  • देश में 30.75 करोड़ से अधिक पैन धारक हैं
  • पैन जारी होने के बाद उपभोक्ता अपना ई-पैन डाउनलोड कर सकेंगे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आधार की जानकारियां देने पर इस महीने से तत्काल ऑनलाइन पैन कार्ड जारी करने की सुविधा शुरू हो जाएगी। राजस्व सचिव अजय भूषण पांडेय ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह सुविधा इसी महीने से शुरू हो जाएगी। पांडेय ने बताया कि कोई भी व्यक्ति आयकर विभाग की वेबसाइट पर जाकर इसका लाभ ले सकता है। इसके लिए आधार नंबर प्रस्तुत करना होगा, इसके बाद उसे आधार के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल पर ओटीपी मिलेगा। ओटीपी से आधार की जानकारियों का सत्यापन होगा। इसके तुरंत बाद पैन जारी हो जाएगा और उपभोक्ता अपना ई-पैन डाउनलोड कर सकेंगे।

बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में एक फरवरी को पेश आम बजट 2020-21 में पैन आवंटन करने की प्रक्रिया को आसान करने का प्रस्ताव किया गया था। बजट में कहा गया था कि इसके लिए आधार के जरिये तुरंत आधार पर स्थायी खाता संख्या (पैन) जारी करने की सुविधा दी जाएगी।

मालूम हो कि सरकार ने पैन धारकों के लिए पैन के साथ आधार को जोड़ना अनिवार्य कर दिया है। देश में 30.75 करोड़ से अधिक पैन धारक हैं। हालांकि 27 जनवरी 2020 तक 17.58 करोड़ पैन धारकों ने पैन के साथ आधार को नहीं जोड़ा था। इसकी समयसीमा 31 मार्च 2020 को समाप्त हो रही है। नई सुविधा से करदाताओं को आवेदन फॉर्म भरने और कर विभाग में जाकर जमा करने से छुटकारा मिलेगा। कर विभाग को भी डाक के जरिये पैन कार्ड उपभोक्ताओं के पते पर भेजने से छुटकारा मिलेगा। यदि कोई कर अधिकारी चार्टर का पालन नहीं करेगा तो उसे दंडित किया जाएगा। 

Created On :   6 Feb 2020 9:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story