भारत का राजकोषीय घाटा पहली छमाही में वार्षिक लक्ष्य का 35 प्रतिशत दर्ज किया गया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत का अप्रैल-सितंबर का बजटीय राजकोषीय घाटा वित्त वर्ष 2022 के लक्ष्य के 35 फीसदी पर पहुंच गया है। लेखा महानियंत्रक (सीजीए) द्वारा शुक्रवार को पेश किए गए आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल-सितंबर 2021-22 की अवधि के लिए केंद्र सरकार का राजकोषीय घाटा सितंबर 2021 के अंत में 526,851 करोड़ रुपये या बजट अनुमान (बीई) का 35 प्रतिशत रहा। इसके अलावा वित्त वर्ष 2022 का घाटा 15.06 लाख करोड़ रुपये आंका गया है।
इसके अलावा, सीजीए के आंकड़ों से पता चलता है कि पिछले साल समान अवधि में कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए खर्च बढ़ने के कारण घाटा अनुमान के मुकाबले 114.8 प्रतिशत तक बढ़ गया था। सीजीए के अनुसार, केंद्र सरकार का कुल खर्च 1,626,017 करोड़ रुपये (बीई अनुमान का 46.7 फीसदी) रहा, जबकि कुल प्राप्तियां 1,099,166 करोड़ रुपये (बीई का 55.6 फीसदी) दर्ज की गई।
(आईएएनएस)
Created On :   29 Oct 2021 8:00 PM IST