महावीर जयंती के अवसर पर आज भारतीय शेयर बाजार बंद

Indian stock market closed on the occasion of Mahavir Jayanti
महावीर जयंती के अवसर पर आज भारतीय शेयर बाजार बंद
महावीर जयंती के अवसर पर आज भारतीय शेयर बाजार बंद
हाईलाइट
  • कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को देश के प्रमुख शेयर बाजार महावीर जयंती के अवसर पर बंद हैं
  • नियमित कारोबार के लिए शेयर बाजार 18 अप्रैल को खुलेंगे

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को देश के प्रमुख शेयर बाजार महावीर जयंती के अवसर पर बंद हैं। नियमित कारोबार के लिए शेयर बाजार 18 अप्रैल को खुलेंगे। इससे पहले मंगलवार को शेयर बाजार में नियमित कारोबार हुआ था और सप्ताह का दूसरा कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार के लिए ऐतिहासिक भी रहा था। 

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 369.80 अंक की छलांग के साथ 39,275.64 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी 96.80 अंक की बढ़त के साथ 11,787.15 अंक के नए उच्च स्तर पर बंद हुआ था।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 134.46 अंकों की तेजी के साथ 39,040.30 पर खुला और 369.80 अंकों या 0.95 फीसदी तेजी के साथ 39,275.64 पर बंद हुआ था। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 39,364.34 के ऊपरी स्तर और 39,038.81 के निचले स्तर को छुआ था।

 

Created On :   17 April 2019 8:16 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story