IMF ने घटाया भारत के आर्थिक विकास दर का अनुमान, 6.1% रहने की उम्मीद

IMF revises India’s growth projection from 7.3 to 6.1 per cent in 2019
IMF ने घटाया भारत के आर्थिक विकास दर का अनुमान, 6.1% रहने की उम्मीद
IMF ने घटाया भारत के आर्थिक विकास दर का अनुमान, 6.1% रहने की उम्मीद

डिजिटल डेस्क, न्यूयॉर्क। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने मंगलवार को भारत के आर्थिक विकास दर के अनुमान को 2019 के लिए घटाकर 6.1 प्रतिशत कर दिया। हालांकि, राहत की बात यह है कि IMF ने 2020 में विकास दर के 7 फीसदी रहने का अनुमान जताया है। वर्ल्ड बैंक के वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए भारत के ग्रोथ प्रोजेक्शन को 7.5 प्रतिशत से 6 प्रतिशत करेने के ठीक दो दिन बाद IMF ने भारत के आर्थिक विकास अनुमान को घटाया है।

IMF ने कहा कि 2019 के लिए 1.2 प्रतिशत अंकों की गिरावट और 2020 के लिए 0.5 प्रतिशत अंक की गिरावट का अनुमान घरेलू मांग के कमजोर होने से हैं। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने आईएमएफ के हवाले से कहा, "मौद्रिक नीति में नरम रुख अपनाने, कॉर्पोरेट टैक्स घटाने, कॉर्पोरेट और पर्यावरण से जुड़ी नियामकीय अनिश्चिताओं को दूर करने के हालिया कदम और ग्रामीण मांग बढ़ाने के सरकारी कार्यक्रमों से वृद्धि को समर्थन मिलेगा। इसका असर कुछ समय बाद दिखेगा।"

IMF ने अप्रैल में कहा था कि भारत 2019 में 7.3 फीसदी की रफ्तार से आगे बढ़ेगा। इसके ठीक तीन महीने बाद जुलाई में IMF ने 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ धीमी विकास दर का अनुमान जताया। अब अक्टूबर में इसे 6.1 प्रतिशत कर दिया गया। रफ्तार में कमी के बावजूद भारत के अच्छी बात यह है कि वह अभी भी चीन के साथ "सबसे तेज अर्थव्यवस्था" का तमगा हासिल कर सकता है। जबकि 2020 में वह पहले स्थान पर अकेले काबिज होगा। IMF ने चालू वर्ष में चीन की आर्थिक वृद्धि दर 6.1 प्रतिशत और 2020 में 5.8 प्रतिशत पर आने का अनुमान जताया है।

2018 में भारत की जीडीपी 6.1 प्रतिशत रही थी, जबकि चीन की जीडीपी 6.6 प्रतिशत थी। वित्त वर्ष 2018-19 की आखिरी तिमाही के आधार पर "दुनिया की सबसे तेज अर्थव्यवस्था" का तमगा भारत से छिन गया था। इस तिमाही में भारत की वृद्धि दर 5.8 फीसदी रही तो चीन की आर्थिक विकास दर 6.4 फीसदी रही है। 
 

Created On :   15 Oct 2019 4:55 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story