Petrol and diesel price: फ्यूल रेट को लेकर बड़ी खबर, 8.5 रुपये सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल !
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में बढ़ती पेट्रोल-डीजल की कीमतों के बीच लोगों के लिए राहत की खबर आई है। अब पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में 8.5 रुपये प्रति लीटर तक की कटौती हो सकती है। अगर केन्द्र सरकार चाहे तो ऐसा कर सकती है। इससे राजस्व पर भी कोई फर्क नहीं पड़ेगा। ऐसा ICICI सिक्युरिटीज ने अपनी एक रिपोर्ट में यह दावा किया है।
खबर में खास
देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर चल रही हैं
पेट्रोल-डीजल की कीमत में बड़ा हिस्सा टैक्स का ही होता है
पेट्रोल में करीब 60 फीसदी और डीजल में करीब 54 फीसदी हिस्सा केंद्र और राज्यों के टैक्सेज का ही है
रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक 15 मार्च तक सरकार बढ़ा फैसला ले सकती है
ऐसे समझें
उदाहरण के लिए दिल्ली के लोगों को करीब 91 रुपये प्रति लीटर का जो पेट्रोल खरीद पड़ रहा, उसमें करीब 54 रुपये टैक्स का ही है। केंद्र सरकार इस पर एक्साइज ड्यूटी यानी उत्पाद शुल्क लगाती है, जबकि राज्य सरकारें वैट या बिक्री कर लगाती हैं।
ICICI सिक्युरिटीज के रिपोर्ट का निष्कर्ष
रिपोर्ट के मुताबिक 2021-22 में वाहन ईंधन पर कटौती नहीं की जाती है तो इसका संग्रह 4.35 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा, जबकि अगले वित्तीय बजट का अनुमान 3.2 लाख करोड़ रुपये का है। इस हिसाब से सरकार 8.5 रुपये प्रति लीटर की भी कटौती कर सकती है।
Created On :   4 March 2021 3:05 AM GMT