HFFC IPO: 21 जनवरी को खुलेगा साल 2021 का तीसरा आईपीओ, 517-518 रुपये का प्राइस बैंड

Home First Finance Company IPO to open for subscription on January 21
HFFC IPO: 21 जनवरी को खुलेगा साल 2021 का तीसरा आईपीओ, 517-518 रुपये का प्राइस बैंड
HFFC IPO: 21 जनवरी को खुलेगा साल 2021 का तीसरा आईपीओ, 517-518 रुपये का प्राइस बैंड

मुंबई। साल 2021 का तीसरा आईपीओ 21 जनवरी को खुलेगा। 25 जनवरी तक इसमें निवेश किया जा सकता है। अफोर्डेबल हाउसिंग फाइनेंस कंपनी होम फर्स्ट फाइनेंस (HFFC) 517-518 रुपये के प्राइस बैंड में इस आईपीओ को लेकर आ रही है। होम फर्स्ट फाइनेंस के आईपीओ में लॉट साइज 28 शेयरों का होगा। यानी कम से कम 28 शेयरों के लिए बोली लगानी होगी। अपर प्राइस बैंड 518 रुपये के लिहाज से देखें तो निवेशकों को इसमें कम से कम 14504 रुपये निवेश करना होगा।

इस आईपीओ के जरिए कंपनी की 1153.72 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है। 1153.72 करोड़ रुपये के इस IPO में 265 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं, कंपनी के प्रमोटर्स ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिये 888.72 करोड़ रुपये के शेयर जारी करेंगे। कंपनी को इस IPO के लिए SEBI से मंजूरी फरवरी, 2020 में ही मिली थी। लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण कंपनी अपना IPO समय नहीं ला सकी। इस IPO को लाने के लिए कंपनी के पास मार्च, 2021 तक का समय था। कंपनी के बारे में बात करें तो ये लो इनकम क्लास और मिडिल क्लास कस्टमर्स को होम लोन देती है। कंपनी की वित्तीय सेहत भी मजबूत है।

होम फर्स्ट फाइनेंस कंपनी का IPO इस साल का तीसरा IPO है। इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए बुधवार तक खुला रहेगा। कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 25-26 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। इस इश्यू में कम से कम 575 इक्विटी शेयरों के लिए बिड करना जरूरी होगा। वहीं, इंडिगो पेंट्स का IPO 20 जनवरी को लॉन्च होगा। इंडिगो पेंट्स के आईपीओ में 22 जनवरी तक निवेश किया जा सकता है। इंडिगो पेंट्स का प्राइस बैंड 1488-1490 रुपए प्रति शेयर है। एक लॉट 10 शेयरों का है।

Created On :   19 Jan 2021 5:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story