हरदीप पुरी ने कच्चे तेल की खरीद पर कहा, रूस के साथ क्रेता-विक्रेता संबंध

Hardeep Puri said on the purchase of crude oil, buyer-seller relationship with Russia
हरदीप पुरी ने कच्चे तेल की खरीद पर कहा, रूस के साथ क्रेता-विक्रेता संबंध
बयान हरदीप पुरी ने कच्चे तेल की खरीद पर कहा, रूस के साथ क्रेता-विक्रेता संबंध
हाईलाइट
  • हरदीप पुरी ने कच्चे तेल की खरीद पर कहा
  • रूस के साथ क्रेता-विक्रेता संबंध

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी ने बुधवार को कहा कि हालांकि भारत को इस साल मई और जून में रूस से कच्चे तेल की छूट मिली थी, लेकिन अब दोनों देशों के बीच एक सामान्य खरीदार-विक्रेता संबंध है। मंत्री ने रूस से कच्चे तेल की आपूर्ति पर एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने साक्षात्कारों में इसके बारे में बहुत कुछ कहा है (अबू धाबी में मंगलवार को सीएनएन को दिए अपने साक्षात्कार का जिक्र करते हुए, जहां उन्होंने कहा था कि रूस से कच्चा तेल खरीदने में भारत का कोई नैतिक टकराव नहीं था), लेकिन कहा कि रूस से कीमत में कोई छूट नहीं है।

मई और जून में छूट थी, लेकिन फिर अन्य (देशों) ने भी छूट देना शुरू कर दिया। तो अब (रूस के साथ) यह खरीदार-विक्रेता का संबंध है। देश में पिछले पांच महीनों से ईंधन की कीमतें स्थिर होने पर मंत्री ने कहा कि हालांकि वैश्विक स्तर पर तेल और गैस की कीमतें बढ़ रही हैं, लेकिन भारत में कीमतों में इतनी बढ़ोतरी नहीं हुई है। उन्होंने कहा, शांत विश्वास के साथ हम हालात को नेविगेट करेंगे।

सोर्सः आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   3 Nov 2022 1:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story