अफवाह: जनधन खातों में ट्रांसफर किए पैसे सरकारी लेगी वापस? एसबीआई ने दी अहम जानकारी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सरकार गरीब कल्याण योजना के तहत जनधन खाताधारकों के खातों में अगले तीन महीने तक पैसे ट्रांसफर कर रही है। अबतक लाखों लोगों के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर हो गए हैं। इसके बावजूद बैंकों के बाहर लोगों की लंबी-लंबी लाइन दिखाई दे रही है। दरअसल लोगों के बीच अफवाह फैल गई है कि पैसों को अगर नहीं निकाला तो सरकार वापस ले लेगी।
खाताधारकों का कहना है कि अगर पैसे अभी नहीं निकाले तो काट लिए जाएंगे। इसलिए अपने रुपए लेने बैंक पहुंच रहे हैं। इन सब अफवाहों को दूर करने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया आगे आया है। एसबीआई ने ग्राहकों को सूचित किया है उनके अकाउंट से पैसे को नहीं काटा जाएगा। ग्राहक कभी भी अपने रुपए का उपयोग कर सकते हैं।
लॉकडाउन में फंसे बेटे को घर लाने महिला ने स्कूटी से किया 1400 किमी सफर
बता दें कई बैकों में लोगों की भीड़ दिखाई दे रही है। वहीं सोशल डिस्टेंसिंग को भी दरकिनार किया जा रहा है। अबतक10 करोड़ से ज्यादा महिलाओं के खातों में 500 रुपए जमा कर दिए गए हैं। गरीब बुजुर्गों, विधवाओं और दिव्यांगों के अकाउंट में सहयोग राशि सरकार द्वारा भेजी जा रही है।
Created On :   10 April 2020 9:18 AM GMT