भारत में इस साल सोने की मांग बढ़कर 700-800 टन रहने की उम्मीद : डब्ल्यूजीसी

Gold demand in India expected to rise to 700-800 tonnes this year: WGC
भारत में इस साल सोने की मांग बढ़कर 700-800 टन रहने की उम्मीद : डब्ल्यूजीसी
भारत में इस साल सोने की मांग बढ़कर 700-800 टन रहने की उम्मीद : डब्ल्यूजीसी
हाईलाइट
  • भारत में इस साल सोने की मांग बढ़कर 700-800 टन रहने की उम्मीद : डब्ल्यूजीसी

मुंबई, 30 जनवरी (आईएएनएस)। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (डब्ल्यूजीसी) ने गुरुवार को कहा कि भारत में इस साल सोने की मांग 700-800 टन रह सकती है।

डब्ल्यूजीसी के अनुसार, भारत में सोने की मांग 2019 में पिछले साल से नौ फीसदी घटकर 690 टन रह गई, जिसकी मुख्य वजह सोने के दाम में भारी वृद्धि रही, हालांकि 2020 में पीली धातु की मांग बढ़ने के आसार हैं।

काउंसिल ने कहा कि भारत में इस साल सोने की मांग पिछले साल की 690 टन से बढ़कर 700-800 टन जा सकती है।

भारत में डब्ल्यूजीसी के प्रबंध निदेशक पी.आर. सोमासुंदरम ने कहा, उद्योग को अधिक पारदर्शी और संगठित बनाने के लिए हम नीतिगत और उद्योग समर्थित पहल की उम्मीद करते हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार ने पहले ही 15 जनवरी 2020 से हॉलमार्किं ग को अनिवार्य कर दिया है हालांकि बिना हॉलमार्क वाले मौजूदा स्टॉक में बदलाव करने या उसे निकाले के लिए एक साल का समय दिया गया है।

डब्ल्यूजीसी के अनुसार, वैश्विक स्तर पर सोने मांग 2019 में एक फीसदी घटी, क्योंकि इटीएफ में निवेश काफी बढ़ा।

वहीं, केंद्रीय बैंकों की निवल खरीद 2019 में काफी अच्छी रही। सालाना कुल 650.3 टन की खरीद हुई, जोकि पिछले 50 साल में सालाना खरीद को दूसरा सबसे ऊंचा स्तर है। इसमें 15 केंद्रीय बैंकों ने अपने स्वर्ण भंडार में 2019 के दौरान करीब एक टन की वृद्धि की।

Created On :   30 Jan 2020 11:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story