सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की 9वीं सीरीज का सब्सक्रिप्शन 28 दिसंबर से ओपन होगा, इश्यू प्राइस 5,000 रुपये प्रति ग्राम तय

Gold bond issue price fixed at Rs 5,000 per gm of gold
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की 9वीं सीरीज का सब्सक्रिप्शन 28 दिसंबर से ओपन होगा, इश्यू प्राइस 5,000 रुपये प्रति ग्राम तय
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की 9वीं सीरीज का सब्सक्रिप्शन 28 दिसंबर से ओपन होगा, इश्यू प्राइस 5,000 रुपये प्रति ग्राम तय
हाईलाइट
  • 1 जनवरी 2021 को यह सीरीज बंद होगी
  • सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की 9वीं सीरीज सब्सक्रिप्शन के लिए 28 दिसंबर से ओपन हो रही है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की 9वीं सीरीज सब्सक्रिप्शन के लिए 28 दिसंबर से ओपन हो रही है। 1 जनवरी 2021 को यह सीरीज बंद होगी। इस सीरीज के लिये इश्यू प्राइस 5,000 रुपये प्रति ग्राम तय किया गया है। ऑनलाइन आवेदन करने और डिजिटल माध्यम से भुगतान करने पर निवेशकों को प्रति ग्राम 50 रुपये की छूट मिलेगी। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने गुरुवार को यह जानकारी दी। 

बॉन्ड का मूल्य, सब्सक्रिप्शन शुरू होने से पहले के सप्ताह के आखिरी तीन कारोबारी दिन में 999 शुद्धता वाले सोने के सिंपल एवरेज क्लोजिंग प्राइज पर आधारित होता है। सिंपल एवरेज क्लोजिंग प्राइज इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसएिशन लि. द्वारा प्रकाशित होता है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की 9वीं सीरीज के मामले में सरल औसत बंद मूल्य का आधार 22, 23 और 24 दिसंबर है।

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश की अवधि आठ साल है। पांचवें साल से योजना से ब्याज भुगतान की तिथि से बाहर निकलने का विकल्प उपलब्ध है। इसमें व्यक्तिगत रूप से और हिंदू अविभाजित परिवार प्रति वित्त वर्ष न्यूनतम एक ग्राम सोने और अधिकतम चार किलो सोने के लिये निवेश कर सकते हैं। जबकि ट्रस्ट और इस प्रकार की अन्य इकाइयां प्रति वर्ष 20 किलो सोने में निवेश कर सकते है।

बता दें कि गोल्ड बॉन्ड सीरीज आठ का इश्यू प्राइस 5,177 रुपये प्रति ग्राम तय किया गया था। यह आवेदन के लिये नौ नवंबर को खुला था और 13 नवंबर को बंद हुआ था।

Created On :   24 Dec 2020 10:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story