GoAir के 5,500 कर्मचारी तीन मई तक बिना वेतन के रहेंगे अवकाश पर

GoAir asks most staff to go on leave without pay
GoAir के 5,500 कर्मचारी तीन मई तक बिना वेतन के रहेंगे अवकाश पर
GoAir के 5,500 कर्मचारी तीन मई तक बिना वेतन के रहेंगे अवकाश पर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विमानन कंपनी GoAir के 5,500 कर्मचारियों में से ज्यादातर तीन मई तक बिना वेतन के अवकाश पर रहेंगे। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये जारी ‘लॉकडाउन’ की अवधि बढ़ाये जाने के कारण कंपनी के सभी विमान खड़े हैं। एयरलाइन ने इससे पहले, मार्च में अपने कर्मचारियों से बारी-बारी से बिना वेतन के अवकाश पर जाने को कहा था। साथ ही उनके वेतन में कटौती की घोषणा की थी।

गो एयर ने शनिवार को अपने र्कचारियों को भेजे पत्र में कहा कि लॉकडाउन (बंद) को अब तीन मई तक के लिये बढ़ा दिया गया है। इसके साथ ही विमानों की उड़ानें नहीं हो रही हैं। इसीलिए हम बाध्य होकर आपसे आग्रह करते हैं कि आप तीन मई तक बिना वेतन के अवकाश पर रहें।

सरकार ने देशव्यापी बंद की मियाद बढ़ाकर तीन मई तक कर दी है। इससे पहले 25 मार्च से 14 अप्रैल तक के लिये बंद की घोषणा की गयी थी। ज्यादातर एयरलाइन ने 15 अप्रैल से उड़ान सेवा शुरू करने की योजना बनायी थी। उन्हें उम्मीद थी कि 15 अप्रैल से बंद को हटा लिया जाएगा। एयरलाइन ने कहा, इसीलिए हमें बिना वेतन के अवकाश की अवधि बढ़ानी पड़ रही है। 5,500 कर्मचारियों में से करीब 10 प्रतिशत पहले की तरह काम करते रहेंगे। हालांकि, इस दौरान उन्हें आंशिक वेतन ही मिलेगा। 

Created On :   19 April 2020 4:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story