GoAir ने शुरू किया क्वारंटाइन पैकेज, एक रात ठहरने का खर्च 1,400 रुपये से शुरू

GoAir announces quarantine packages for passengers prices start at Rs 1400 per person per night
GoAir ने शुरू किया क्वारंटाइन पैकेज, एक रात ठहरने का खर्च 1,400 रुपये से शुरू
GoAir ने शुरू किया क्वारंटाइन पैकेज, एक रात ठहरने का खर्च 1,400 रुपये से शुरू
हाईलाइट
  • इसके लिए कमरों के किराये 1
  • 400 रुपये से शुरू होंगे
  • इससे यात्री खुद को चुनिंदा होटलों में क्वारंटाइन में रख सकेंगे
  • गोएयर ने कहा कि यह पैकेज देश के विभिन्न शहरों में भारत या विदेशों से आने वाले यात्रियों को उपलब्ध होगा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बजट विमानन कंपनी गोएयर ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए ‘क्वारंटाइन पैकेज’ शुरू किया है। इसके तहत एयरलाइन यात्रियों को क्वारंटाइन की अवधि के लिए चुनिंदा शहरों में सस्ते से लेकर महंगे होटलों में ठहरने के लिए कमरों की पेशकश करेगी। इसके लिए कमरों के किराये 1,400 रुपये से शुरू होंगे। 

वाडिया प्रवर्तित एयरलाइन ने बयान में कहा कि कोरोना वायरस महामारी के बीच किसी विमानन कंपनी ने पहली बार इस तरह का पैकेज पेश किया। इस पैकेज का लाभ गोएयर होलिडे पैकेज वेबसाइट पर जाकर उठाया जा सकता है। गोएयर ने कहा कि यह पैकेज देश के विभिन्न शहरों में भारत या विदेशों से आने वाले यात्रियों को उपलब्ध होगा। 

इससे यात्री खुद को चुनिंदा होटलों में क्वारंटाइन में रख सकेंगे। बयान में कहा गया है कि इस पैकेज में कोच्चि, कन्नूर, बेंगलुरु, दिल्ली और अहमदाबाद के बजट और महंगे होटल शामिल हैं। क्वारंटाइन पैकेज के तहत प्रति व्यक्ति एक रात ठहरने का खर्च 19 डॉलर या 1,400 रुपये से 79 डॉलर या 5,900 रुपये होगा।

Created On :   16 July 2020 4:43 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story