आमजन को मिली राहत, वाहन ईंधन के लिए नहीं चुकाना होगी ज्यादा कीमत, पुरानी कीमत बरकरार

Fuel Price Update Today: Petrol diesel price on 06 june 2022
आमजन को मिली राहत, वाहन ईंधन के लिए नहीं चुकाना होगी ज्यादा कीमत, पुरानी कीमत बरकरार
पेट्रोल-डीजल कीमत आमजन को मिली राहत, वाहन ईंधन के लिए नहीं चुकाना होगी ज्यादा कीमत, पुरानी कीमत बरकरार
हाईलाइट
  • डीजल के रेट में कोई फेरदबल नहीं हुआ
  • पेट्रोल के दाम में नहीं हुआ कोई बदलाव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में एक बार फिर कच्चे तेल की कीमतों में उतार चढ़ाव की स्थिति नजर आ रही है। वहीं बीते दिनों तेल निर्यातक देशों के संगठन ओपेक (OPEC) और रूस समेत अन्य सहयोगी देशों ने जुलाई-अगस्त से कच्चे तेल का उत्पादन और बढ़ाने का फैसला कर लिया है। जिससे पेट्रोल डीजल (Petrol-Diesel) के दाम घटने की संभावना भी बढ़ गई है। फिलहाल देशवासियों को करीब दो माह से राहत मिली हुई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की तो यहां लीटर पेट्रोल 96.72 रुपए और डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।

बात करें आज (6 जून, सोमवार) की तो, भारतीय तेल विपणन कंपनियों (Oil Companies) ने सुबह 6 बजे वाहन ईंधन के ताजा दाम जारी कर दिए हैं। जिसके अनुसार, पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतों में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। यानी कि आज भी देशभर में पुरानी कीमतों पर ईंधन उपलब्ध होगा। 

ये भी पढ़ें:- अब देशभर में 45,000 डाकघरों में रेलवे टिकट बुकिंग की व्यवस्था

पेट्रोल की कीमत
इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार आज देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं आर्थिक राजधानी में पेट्रोल 111.35 रुपए प्रति लीटर जा पहुंचा है। इसी तरह कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल के लिए 106.03 रुपए चुकाना होंगे। जबकि चैन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपए प्रति लीटर है।             

डीजल की कीमत
बात करें डीजल की तो दिल्ली में कीमत 89.62 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं मुंबई में एक लीटर डीजल 97.28 रुपए में उपलब्ध होगा। कोलकाता में डीजल 92.76 प्रति लीटर है। जबकि चेन्नई में डीजल 94.24 रुपए प्रति लीटर है। 

ये भी पढ़ें:- बेहतर सेवा समाप्ति पैकेज की मांग को लेकर फोर्ड इंडिया के कर्मचारियों का प्रदर्शन जारी 

ऐसे जानें अपने शहर में ईंधन की कीमत
पेट्रोल-डीजल की रोज की कीमतों की जानकारी आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल के उपभोक्ता को RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। वहीं बीपीसीएल उपभोक्ता को RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजना होगा, जबकि एचपीसीएल उपभोक्ता को HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजना होगा, जिसके बाद ईंधन की कीमत की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

Created On :   6 Jun 2022 9:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story