शेयर बाजार में रही मायूसी, ढाई फीसदी से ज्यादा टूटे सेंसेक्स, निफ्टी (साप्ताहिक समीक्षा)
- शेयर बाजार में रही मायूसी
- ढाई फीसदी से ज्यादा टूटे सेंसेक्स
- निफ्टी (साप्ताहिक समीक्षा)
मुंबई, 5 सितंबर (आईएएनएस)। निराशाजनक वैश्विक संकेतों के चलते घरेलू शेयर बाजार में बीते कारोबारी सप्ताह मायूसी का माहौल बना रहा और बिकवाली के भारी दबाव में प्रमुख संवेदी सूचकांक पिछले सप्ताह के मुकाबले ढाई फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुए। भारत और चीन के बीच सीमा पर तनातनी और देश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप से भी निवेशकों के बीच अनिश्चय की स्थिति बनी रही।
विदेशी बाजारों में आई भारी गिरावट के चलते दलाल स्ट्रीट पर कारोबारी सप्ताह के आखिरी सत्र में कोहराम के आलम के बीच बिकवाली का भारी दबाव रहा।
बिकवाली के दबाव के चलते बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सप्ताह के मुकाबले 1,110.13 अंकों यानी 2.81 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 38,357.18 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी निफ्टी भी बीते सप्ताह के मुकाबले 313.75 अंक यानी 2.69 फीसदी लुढ़ककर 11,333.97 पर ठहरा।
बीएसई मिडकैप सूचकांक पिछले सप्ताह से 421.08 अंकों यानी 2.76 फीसदी की गिरावट के साथ 14,817.06 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉल कैप सूचकांक 387.58 अंक यानी 2.59 फीसदी लुढ़क कर 14,602.97 पर ठहरा।
सप्ताह की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई और बिकवाली के भारी दबाव में सोमवार को सेंसेक्स पिछले सत्र से 839.02 अंकों यानी 2.13 फीसदी की गिरावट के साथ 38,628.29 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 260.10 अंकों यानी 2.23 फीसदी की गिरावट के साथ 11,387.50 पर बंद हुआ।
अगले दिन मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार में रिकवरी आई और सेंसेक्स बीते सत्र से 272.51 अंकों यानी 0.71 फीसदी की तेजी के साथ 38,900.80 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 82.75 अंकों यानी 0.73 फीसदी की बढ़त के साथ 11,470.25 पर ठहरा।
भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को उतार-चढ़ाव के बीच कारोबार हुआ। हालांकि प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 185.23 अंकों यानी 0.48 फीसदी की तेजी के साथ 39,086.0 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी बीते सत्र से 64.75 अंकों यानी 0.56 फीसदी की बढ़त के साथ 11,535 पर बंद हुआ।
सप्ताह के चौथे सत्र में गुरुवार को सेंसेक्स पिछले सत्र से 95.09 अंकों यानी 0.24 फीसदी की गिरावट के साथ 38,990.94 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 7.55 अंकों यानी 0.07 फीसदी की कमजोरी के साथ 11,527.45 पर ठहरा।
आखिरी सत्र में निराशाजनक वैश्विक संकेतों से शुक्रवार सेंसेक्स पिछले सत्र से 633.76 अंकों यानी 1.63 फीसदी की गिरावट के साथ 38,357.18 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी बीते सत्र से 193.60 अंकों यानी 1.68 फीसदी की गिरावट के साथ 11,333.85 पर बंद हुआ।
पीएमजे/एसजीके
Created On :   5 Sept 2020 3:00 PM IST