रेलवे पवेलियन में रेल व स्टेशन के देखने को मिले अलग-अलग रंग

Different colors of rail and station were seen in the railway pavilion at the World Trade Fair
रेलवे पवेलियन में रेल व स्टेशन के देखने को मिले अलग-अलग रंग
विश्व व्यापार मेला रेलवे पवेलियन में रेल व स्टेशन के देखने को मिले अलग-अलग रंग
हाईलाइट
  • विश्व व्यापार मेले में रेलवे पवेलियन में रेल व स्टेशन के देखने को मिले अलग-अलग रंग

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रगति मैदान में आयोजित विश्व व्यापार मेले में रेलवे मंत्रालय ने भी अपना पवेलियन बनाया है। इस पवेलियन में रेलवे मंत्रालय की तरफ से रेल और स्टेशन के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं। एक तरफ जहां अयोध्या में हो रहे स्टेशन के भव्य निर्माण को दर्शाया गया है, वहीं दूसरी तरफ भारत में पहली बार बन रहे अंडरवाटर टनल को भी दिखाया गया है। 

रेलवे ने विश्व व्यापार मेले में निवेशकों और लोगों के लिए अपना जो प्रजेंटेशन तैयार किया है, उसमें मुख्य आकर्षण अयोध्या में बन रहा नया रेलवे स्टेशन है और साथ ही साथ अंडरवाटर टनल भी है।

रेलवे ने बताया है कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण के साथ-साथ वहां पर एक भव्य रेलवे स्टेशन का भी निर्माण हो रहा है, जो 10000 स्क्वायर मीटर में फैला हुआ है। रेलवे के मुताबिक राम मंदिर बन जाने के बाद अयोध्या के रेलवे स्टेशन पर पीक सीजन में लोगों की संख्या लगभग 25000 के आसपास रोजाना होगी।

इसके साथ ही साथ रेलवे मंत्रालय ने भारत की पहली बुलेट ट्रेन की भी कलाकृति मेले में प्रस्तुत की है। रेलवे द्वारा अपनी एक मुख्य योजना को भी यहां पर प्रस्तुत किया गया है, जो आने वाले समय में देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगी। इस योजना के मुताबिक ग्रीन मेट्रो लाइन को दूसरों के दो शहरों के बीच में जोड़ा जा रहा है।

जो कोलकाता को हावड़ा से जो लेगा और हुगली नदी के अंदर से होता हुआ टनल के जरिए जाएगा। ऐसे कई और प्रोजेक्ट भी हैं, जिन्हें विश्व व्यापार मेले में रेलवे मंत्रालय की तरफ से दर्शाया गया है। यह सभी प्रोजेक्ट आने वाले समय में भारत के लिए एक प्रमुख धरोहर के रूप में साबित होंगे।

सोर्सः आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   15 Nov 2022 10:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story