Closing bell: बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 46000 के ऊपर पहुंचा

Closing bell: बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 46000 के ऊपर पहुंचा
हाईलाइट
  • 46
  • 253.46 अंकों पर बंद हुआ सेंसेक्स
  • निफ्टी रिकॉर्ड 13
  • 448.15 पर बंद हुआ
  • सेंसेक्स ने दिन में 46
  • 373.24 की ऊंचाई को छुआ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (सोमवार, 14 दिसंबर) मजबूती के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स दिन में 46,373.24 की ऊंचाई को छूने के बाद 46,253.46 अंकों पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 44.30 अंकों की बढ़त के साथ रिकॉर्ड 13,448.15 पर बंद हुआ।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स दिन में अपने सर्वकालिक उच्चस्तर 46,373.34 अंक तक गया। अंत में कारोबार की समाप्ति पर यह 154.45 अंक यानी 0.34 प्रतिशत की बढ़त के साथ 46,253.46 अंक पर नया रिकॉर्ड बनाकर बंद हुआ।

ये भी पढ़ेंआज मुंबई में एक लीटर पेट्रोल के लिए चुकाना होंगे 90.34 रुपए

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 44.30 अंक या 0.33 प्रतिशत के लाभ से 13,558.15 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इसने 13,597.50 अंक का नया उच्चस्तर भी छुआ। 

ओएनजीसी का शेयर पांच प्रतिशत चढ़ा। वहीं एलएंडटी, एनटीपीसी, आईसीआईसीआई बैंक, सन फार्मा, एचसीएल टेक, टाइटन और कोटक बैंक के शेयर भी लाभ में रहे। वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज ऑटो, टेक महिंद्रा और बजाज फिनसर्व के शेयरों में गिरावट रही। 

बता दें कि सुबह रिकार्डतोड़ शुरुआत के साथ शेयर बाजार खुला। आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स 270 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ 46,373.34 तक उछला जो कि सेंसेक्स का एक नया रिकॉर्ड स्तर है। इसी प्रकार निफ्टी भी 80 अंकों की बढ़त बनाकर 13,597.50 तक चढ़ा जो कि नया रिकॉर्ड स्तर है।

Created On :   14 Dec 2020 5:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story