Closing bell: बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 46000 के ऊपर पहुंचा
- निफ्टी 35.55 अंक की तेजी के साथ बंद हुआ
- सेंसेक्स 0.30 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। विदेशी कोषों की आवक जारी रहने और रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी तथा आईसीआईसीआई बैंक जैसे बड़े शेयरों में तेजी के चलते देश का शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (11 दिसंबर, शुक्रवार) बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर बुद हुए।
सेंसेक्स 0.30 फीसदी की बढ़त के साथ 139.13 अंक ऊपर 46099.01 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.26 फीसदी (35.55 अंक) की तेजी के साथ 13513.85 के स्तर पर बंद हुआ।
Opening bell: बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स 46200 के पार निफ्टी में भी तेजी
आज ओएनजीसी, टाटा स्टील, गेल, कोल इंडिया और एनटीपीसी के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं एक्सिस बैंक, इचर मोटर्स, डिविस लैब, अडाणी पोर्ट्स और एम एंड एम के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।
वहीं बात करें सेक्टोरियल इंडेक्स की तो, आज फार्मा ऑटो और आईटी के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स हरे निशान पर बंद हुए। इनमें रियल्टी, एफएमसीजी, मेटल, पीएसयू बैंक, बैंक, फाइनेंस सर्विसेज, प्राइवेट बैंक, और मीडिया शामिल हैं।
बता दें कि आज सेंसेक्स 163.27 अंक (0.36 फीसदी) ऊपर 46123.15 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी की शुरुआत 54.20 अंकों की बढ़त (0.40 फीसदी) के साथ 13532.50 के स्तर पर हुई थी। इससे पहले गुरुवार को शेयर बाजार में गिरावट आई थी।
Created On :   11 Dec 2020 4:13 PM IST