Closing bell: उच्च स्तर पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी दोनों में तेजी
- निफ्टी 0.73 फीसदी की तेजी के साथ 13355.75 के स्तर पर बंद हुआ
- सेंसेक्स 0.77 फीसदी की तेजी के साथ 45426.97 के स्तर पर बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (07 दिसंबर, सोमवार) को मजबूती के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 0.77 फीसदी की तेजी के साथ 347.42 अंक ऊपर 45426.97 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.73 फीसदी (97.20 अंक) की तेजी के साथ 13355.75 के स्तर पर बंद हुआ।
बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 929.83 अंक या 2.10 फीसदी चढ़ा। वहीं निफ्टी में 289.60 अंक या 2.23 फीसदी का उछाल आया।
मामूली बढ़त पर खुला बाजार, सेंसेक्स 45100 के ऊपर, निफ्टी 13200 के पार
भारती एयरटेल के शेयरों में 3.05 फीसद की तेजी देखने को मिली। इनके अलावा एचडीएफसी, आईटीसी, इंडसइंड बैंक, एसबीआई, सन फार्मा, ओएनजीसी, टेक महिंद्रा, लार्सन एंड टुब्रो, आईसीआईसीआई बैंक, एशियन पेंट, एनटीपीसी, इन्फोसिस, एक्सिस बैंक, रिलायंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टीसीएस और बजाज ऑटो के शेयर भी हरे निशान के साथ बंद हुए।
कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में सबसे ज्यादा 1.37 फीसद की गिरावट देखने को मिली। वहीं, नेस्ले इंडिया, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक, मारुति, टाइटन, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचसीएल टेक, पावरग्रिड और बजाज फाइनेंस के शेयर भी लाल निशान के साथ बंद हुए।
बता दें कि शुरुआती कारोबार में मिश्रित वैश्विक संकेतों से शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ खुला था। सेंसेक्स 36.30 अंक (0.08 फीसदी) ऊपर 45115.85 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी शुरुआती कारोबार में 10.30 अंकों की तेजी (0.08 फीसदी) के साथ 13268.80 के स्तर पर खुला था।
Created On :   7 Dec 2020 5:04 PM IST